की भीड़ नियंत्रण में किया सहयोग
थाने पर पहुंचकर प्राप्त की विभिन्न जानकारियां
उज्जैन महिदपुर दैनिक दिव्य गौरव (राज कछवाय)
महिदपुर रोड ! नगर के अशा सकीय विद्यालय गुरुकुल मानस एके डमी के विद्यार्थियों ने मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर नगर में निकली झांकियों को आसपास के गांव से दे खने आये ग्रामीणों के बीच जाकर भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्र शासन का सहयोग किया इस दौरान स्कूली बच्चों ने पुलिस थाने पर भी प हुंचकर पुलिस प्रशासन से संबंधित विभिन्न जानकारियां नगर निरीक्षक मदन पंवार तथा थाने के हेड मोहर्रिर सुरेश से प्राप्त की थाना प्रभारी पंवार ने सड़क सुरक्षा वहां परिचालन में सा वधानियों से संबंधित महत्वपूर्ण जान कारी स्कूली बच्चों को विस्तार से प्र दान की कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया
विद्यार्थियों ने हाथ में पोस्टर लेकर सड़क सुरक्षा के संदेश भी दि ये स्कूल की छात्राओं ने भी ने उत्सा ह पूर्वक भाग किया थाना प्रभारी मद न पंवार ने सभी स्कूल बच्चों को टा फियां वितरित कर उनका उत्साह व र्धन किया
No comments:
Post a Comment