अमरवाड़ा पुलिस द्वारा 57 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री मनीष खत्री,व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ए.पी. सिंह के निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थ की तस्करी, विक्रय व अवैध शराब का भंडारण करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का जिले में विशेष अभियान निरन्तर जारी है जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाडा श्री रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमरवाडा द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तत्काल सूचना पर दिनाँक 02-09-2024 एवं 03-09-2024 के दरम्यान रात्रि में कोपाखेड़ा रोड चनेरी तिराहा के पास से 1.प्रवीन वर्मा पिता दुर्गा प्रसाद वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम करबडोल थाना अमरवाड़ा, 2.कोमल पिता भैयालाल वर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम करबडोल थाना अमरवाड़ा, 3.हरदयाल वर्मा निवासी ग्राम करबडोल थाना अमरवाड़ा को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर पकड़ा गया जिनके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में रखे 314 नग देशी लाल मसाला शराब कुल मात्रा 56.520 लीटर कीमती 32000 रूपये को एक बिना नंबर की मोटरसायकल में रख कर ले जाते हुए पाये जाने पर आरोपियो को गिरफ्तार कर माल मशरूका जप्त किया गया । मामले के एक अन्य आरोपी हरदयाल यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम करबडोल थाना अमरवाड़ा को भी गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया। आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जाता है ।
गिरफ्तार आरोपी:- 1.प्रवीन वर्मा पिता दुर्गा प्रसाद वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम करबडोल थाना अमरवाड़ा, 2.कोमल पिता भैयालाल वर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम करबडोल थाना अमरवाड़ा,
3.हरदयाल यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम करबडोल थाना अमरवाड़ा
जफ्त मशरूका :- 01.314 नग देशी लाल मसाला शराब कुल मात्रा 56.520 लीटर कीमती 32000 रूपये ।
02.एक बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसायकल कीमती 45000 रूपये ।
अपराध क्रमांक एवं धाराः अपराध क्रमांक -532/24 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट ।
सराहनीय भूमिका:- निरी. राजेन्द्र धुर्वे, उपनिरी. विजेन्द्र मार्को, सउनि करतार सिंह बघेल, आर अनुज बघेल, आर. राजेन्द्र बघेल की विशेष भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment