में होटल अमर पैलेस में की पत्रकारवार्ता ।। नरसिंहपुर दिव्य गौरव गोविन्द दुबे ।। पत्रकार वार्ता में कहा कि फरवरी 2016 में प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के बरेली की रैली में कहा था कि किसान भाईयों वर्ष 2022 तक मैं आपकी आमदनी दोगुना कर दूंगा। मगर मोदी सरकार के ही नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश के किसानों की औसत आमदनी मात्र 27 रूपये प्रतिदिन रह गई है जबकि औसत कर्ज प्रति किसान 74 हजार रूपये हो गया है। यह इसलिए हुआ कि बीते दस वर्षों में खेती की लागत 25 हजार रूपये हेक्टेयर बढ़ा दी गई। ट्रेक्टर व खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी, खाद पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाईयों पर 18 प्रतिशत, डीजल की कीमत 35 रूपये प्रति लीटर बढ़ गई है।
विवेक त्रिपाठी ने कहा कि अप्रैल 2023 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुना कर दी गई है। जबकि मार्च 2022 में केंद्रीय संसदीय समिति ने यह रिपोर्ट लोकसभा में दी कि मध्यप्रदेश एक ऐसा प्रांत हैं, जिसमें किसानों की आमदनी 2015-16 की तुलना में 9740 रूपये से घटकर 8339 रूपये प्रतिमाह प्रति परिवार रह गई है।
मध्यप्रदेश का चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के किसानों से अपने घोषणा-पत्र में झूठ बोला कि चुनाव जीतने पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रूपये प्रति क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपये प्रति क्विंटल किया जायेगा चुनाव जीतते ही किसानों को धोखा दे दिया गया।
त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में लाल किले की प्राचीर से भाषण दिया था कि किसान भाईयों खाने का तेल विदेशों से मंगाना पड़ता है और आप लोग आईल सीड्स का उत्पादन अच्छा कीजिए, ताकि विदेशों से खाने का तेल न मंगाना पड़े। जबकि सच्चाई यह है कि नियोजित रूप से सोयाबीन के खाने के तेल की इंपोर्ट ड्यूटी 17.5 प्रतिशत से घटाकर 13.75 प्रतिशत की गई और सोयाबीन क्रूड आईल पर कोई बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगती सिर्फ एज्युकेशन और इन्फ्रासेस से 5.5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है। जिसका परिणाम यह हुआ कि सोयाबीन का तेल 2013-14 में 13.5 लाख टन विदेशों से मंगाया जाता था जो 2022-23 तक बढ़कर 38.5 लाख टन हो गया है। भारत जहां इस तेल को मंगाने के लिए वर्ष 2013-14 में 8 हजार करोड़ रूपये खर्च करता था, वहां आज उसे 2022-23 में 47 हजार करोड़ रूपये करने पड़ रहे हैं। यह खेल कुछ मोटे तेल के व्यापारियों के लिए खेला जा रहा है।
शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा
प्रदेश कांग्रेेस के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा के केन्द्र और राज्य के
मंत्री लगातार घोर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं ओर अब प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों को लेकर जो बयान दिया है वह उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है वे भाजपा के रंग में ज्यादा रंग गए हैं । जिला संगठन प्रभारी विवेक अवस्थी ने कहा कि राहुल गांधी लगातार उपराक्त सभी कारणों की वजह से किसानों की फसलों के लिए समर्थन मूल्य के कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने बताया कि 20 िसतम्बर को नरसिहपुर में दोपहर 1 बजे से जिला कांग्रेेस कार्यालय से किसान न्याय यात्रा निकाली जायेगी1 जिसमें स्थानीय वरिष्ठ नेतागण, किसान, आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे । पत्रकारवार्ता में ब्लाक कांग्रेेस अध्यक्ष अमित राय गोलू ,देवेंद्र शुक्ला, आनंद चोरसिया, अतुल चोरसिया,रोहित पटेल , अंकुर बटरी , ईशान राय, सी पी अग्रवाल आदि मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment