Friday, 6 September 2024

बाल तपस्वी आर्यमन जैन की अठाई तप की तपस्या पूर्ण, आज होगा पारणा।

 प्रहलाद पवार हेमंत सिंह देवड़ा  पिपलोदा तहसील




रियावन । रियावन नगर में चल रहे पर्व पर्युषण के अंतर्गत जैन मंदिर रियावन के मुलनायक भगवान महावीर स्वामी के पुण्य प्रताप से नगर के ही ग्यारह वर्षीय बाल तपस्वी आर्यमन विशाल जैन की अठाई तप की तपस्या की पूर्णआहुति आज पूर्ण होगी इस अवसर पर तपस्वी का वरघोड़ा निकाल कर पारणा कराया जायेगा साथ ही कठिन तपस्या पूर्ण करने पर श्रीसंघ रियावन द्वारा बाल तपस्वी का बहुमान भी किया जायेगा । गौरतलब है कि छोटे से गांव में पिछले कई वर्षों से चातुर्मास एवं पर्युषण पर्व के दौरान बिना साधु संत की निश्रा के ही प्रतिवर्ष सिद्धीतप, मासखमण, वर्षीतप आदि तप तपस्या निरंतर जारी रहती है साथ ही पर्युषण पर्व के के दौरान क्षैत्र में सिर्फ रियावन जैन मंदिर में ही प्रतिदिन स्नात्र पूजा व नवपद पूजा का आयोजन श्रीसंघ द्वारा किया जाता जिसको संपन्न श्रीसंघ के स्वाध्याय बंधु पारसमल जैन, विशाल कुमार जैन द्वारा करवाया जाता है ।

No comments:

Post a Comment