Tuesday, 24 September 2024

उपखण्ड़ स्तरीय राहत समिति की बैठक आयोजित की गई

 उज्जैन, महिदपुर  (राज कछवाय) 



महिदपुर। सोमवार को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महिदपुर में उपखण्ड़ स्तरीय राहत समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महिदपुर समिति अध्यक्ष अजय हिंगे एवं अन्य सदस्यगण अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुनिल कुमार वरकड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समिति के अशासकीय सदस्य अरूण बुरड़, भरत शर्मा, बाबुलाल थावलिया, प्रकाशजी जनपद सदस्य विभागीय मण्ड़ल संयोजक बी.एल. परमार उपस्थित थे। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजातियों वर्ग के व्यक्तियों को राहत राशि स्वीकृत की गई है। विगत माह में महिदपुर क्षेत्र के 10 व्यक्तियों को राशि रूपये 8 लाख 25 हजार स्वीकृत कर संबंधित के खातों में आर टी जी एस की गई। उक्त जानकारी बी.एल. परमार मण्डल संयोजक ने दी है।


फोटो - एम.एच.डी. 01

No comments:

Post a Comment