भक्तों ने नम आँखो से विदाई देकर,अगले बरस जल्द आने का दिया निमंत्रण
सुशील विश्वकर्मा जिला ब्यूरो
:-
छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 1 विजय नगर में 10 दिन चले गणेशोत्सव का समापन मंगलवार को भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन बड़े ही धूमधाम के साथ किया . श्रद्धालुओ ने पहुंचकर श्री गणेश की मूर्तियों का पूजन-अर्चन कर विसर्जन किया | सुबह 11 बजे भक्तों के घर में विराजे श्री गणेश जी की प्रांगण में एक साथ फिर वहां पर सामूहिक रूप से पूजन आरती करते हुए. दोपहर 4.00 बजे तक डीजे की धुन पर नाचते थिरकते भक्त श्रद्धालुओ की भीड़ बड़ी संख्या में कराबोहो डेम तट पर पहुँचे. सभी भक्तों ने बप्पा की आरती उतारी| श्रद्धालुओं ने अगले बरस जल्दी आने की कामना कर नम आंखों से बप्पा को विदाई दी| शहर में अधिक स्थानों पर बप्पा के छोटे-बड़े पंडाल बनाए गए थे| साथ ही घरों में भी मुर्तियों की स्थापना की गई थी पंडालों में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्पर्धाओं का दौर चला| गणेश विसर्जन को लेकर पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई थी| साथ ही पुलिस की टीम शहर के देहात थाना के पुलिस कर्मियों ने भी में भ्रमण करके निगरानी रखी| घर में विराजित सभी मूर्तियों का पूजन आरती करते हुए भक्तों द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को ट्रेक्टर एवं अन्य वाहनों से विसर्जन के लिए ले जाया गया | यहां भी पूजा-अर्चना के बाद भगवान गणेश का विसर्जन किया| अनंत चतुर्दशी के दिन बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने घर में विराजित श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कर सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद माँगा.
No comments:
Post a Comment