जिला ब्यूरो शिवकुमार दुबे रायसेन
रायसेन/ जिला परामर्शदात्री समिति डीसीसी और जिला निगरानी समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले की वार्षिक साख योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों की शासकीय ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए एलडीएम तथा बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि समस्त शासकीय योजनाओं में लंबित प्रकरणों का वितरण 30 सितम्बर 2024 के पूर्व सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे कि हितग्राही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। कलेक्टर श्री दुबे ने शासकीय ऋण योजनाओं में वसूली की समीक्षा करते हुए बैंको द्वारा दर्ज की गई आरआरसी की जानकारी अविलम्ब उपलब्ध कराने हेतु बैंको को निर्देशित किया। बैठक में पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्व-सहायता समूह बैंक लिंकेज, केसीसी कार्ड वितरण और वार्षिक साख योजना 2024-25 की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
एलडीएम श्री एचएस सोनी ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की विस्तृत जानकारी दी, इस पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने समस्त बैंको को 01 अक्टूबर 2024 को सफाई अभियान चलाकर शाखाओं में सफाई करने के निर्देश दिए। बैठक में आर-सेटी डायरेक्टर राकेश कुमार ने संस्था की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ,श्री मयंक सेमवाल प्रबंधक एवं दीपक पाटिल डीडीएम नाबार्ड सहित संबंधित अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment