Friday, 20 September 2024

गेल इंडिया का एथेन क्रैकर प्लांट के विरोध में किसानों ने विशाल रैली

 निकालकर तहसील कार्यालय पर किया जबरदस्त प्रदर्शन 



आष्टा - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आष्टा क्षेत्र में गेल इंडिया कंपनी का एथेन क्रैकर पेट्रोकेमिकल प्लांट लगाए जाने के विरोध में आज भंवरी बापचा अरनिया दाऊद बागैर शोभाखेड़ी मुबारकपुर दोनिया साहित 1 दर्जन से अधिक किसानो के साथ मिलकर गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति ने एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाल कर तहसील कार्यालय पर सामूहिक ग्राम सभा का आयोजन कर अपनी बात रखते हुए प्रदर्शन किया रैली के संबंध में जानकारी देते हुए हरपाल ठाकुर ने कहा कि खेल इंडिया वापस जो संघर्ष समिति द्वारा बाईपास चौपाटी से विशाल ट्रैक्टर रैली में लगभग 500 ट्रैक्टरों के साथ आगे बड़ी संख्या में पैदल चलकर गेल इंडिया कंपनी के खिलाफ रैली निकालते हुए अनुविभागी अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति के सदस्यों एवं किसानों की मांग रखते हुए हरपाल ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुख्य रूप से दो मांग की गई एक हम किसान किसी भी कीमत पर सरकारी एवं निजी भूमि पर गेल इंडिया का एथेन क्रैकर पेट्रोल केमिकल प्लांट नहीं लगने देंगे दूसरी मांग किसी भी कीमत पर क्षेत्र के किसान अपनी निजी भूमि नहीं देंगे गेल इंडिया के एथेन क्रैकर प्लांट लगने से हमारे क्षेत्र का पर्यावरण पानी भूमि सब प्रदूषित हो जाएगा जिससे हमारे क्षेत्र के जनजीवन पर भयंकर रूप से विपरीत प्रभाव पड़ेगा और आने वाले समय में हमारे क्षेत्र के लोगों कई प्रकार की बीमारियां कैंसर फेफड़े एवं दिमागी हालत खराब होने जैसी होगी साथ ही आगे चलकर गर्भवती महिलाओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा इसके साथ ही बच्चे पूर्ण रूप से स्वास्थ्य एवं विकसित नहीं होंगे और कई प्रकार की बीमारी होने की संभावना है इसलिए यह प्लांट यहां किसी भी कीमत पर नहीं लगाया जा सकता एथेन क्रैकर पेट्रोकेमिकल प्लांट मुख्यतः रेतीली जमीन या मरुस्थल या समुद्र के किनारे लगाया जाता है तो फिर मध्य प्रदेश सरकार हमारा क्षेत्र जो की शरबती गेहूं पैदा करने के मामले में पूरे देश में प्रसिद्ध है वहां पर यह घातक प्लांट क्यों लगाना चाहती है गेल इंडिया वापस जो संघर्ष समिति के आंदोलन में शामिल महिला पुरुष सहित सभी लोगों ने जोर देकर अपनी मांग मजबूती से रखते हुए कहा कि हम लोग जान दे देंगे पर किसी भी कीमत पर यह घातक प्लांट हम हमारे गांव की सरकारी एवं निजी भूमि पर नहीं लगने देंगे किसानों का कहना था कि जब भूमि अधिग्रहण 2013 यह स्पष्ट कहता है कि किसी भी क्षेत्र की भूमि उसे क्षेत्र के प्रभावित किसानों में से जब तक 75% किसान अपनी सहमति नहीं देते तब तक अधिग्रहण नहीं की जा सकती है जब हम लगातार तीन-चार महीना से शासन एवं प्रशासन को रैली निकाल कर ज्ञापन देकर प्रकार प्रदर्शन कर स्पष्ट रूप से सत प्रतिशत किसान यह कह चुके हैं कि हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और साथ ही हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए हमारे क्षेत्र के पानी को बचाने के लिए हमारे क्षेत्र की जमीन को बचाने के लिए हम सरकारी जमीन पर भी यहां जहरीला प्लांट नहीं लगने देंगे साथ ही उपस्थित लोगों ने अनु विभाग के अधिकारी आष्टा के माध्यम से शासन एवं प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अब यदि हमारी जमीन अधिग्रहण करने की कोशिश की गई तो किसी भी प्रकार की घटना की जवाबदारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रशासन की होगी हरपाल ठाकुर ने किसानों के तरफ से क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सब लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के साथ खड़े होना चाहिए हम कांग्रेस के लोग बिना झंडा बैनर के बिना शर्त किसानों के साथ खड़े हैं हमारे नेता पूर्व सांसद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा जी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी ने किसानों से मिलकर चर्चा की क्षेत्र का दौरा किया और इसके बाद मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से लिखकर गेल इंडिया के प्लांट को नहीं लगाने का निवेदन किया तो फिर आप सब अपनी सरकार से इस प्लांट को रोकने के लिए क्यों बात नहीं करते है गेल इंडिया वापस जो संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र शोभा खेड़ी ने कहा कि हम जब अंग्रेजों के खिलाफ मजबूती से लड़ सकते हैं और अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में किसानों को गोलियों से भून डाला फिर भी वह लोग नहीं डरे और देश को आजाद कराया हम आज यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि जब तक हम किसानों में से आखिरी व्यक्ति बचेगा तब तक भी हम इस जमीन पर यह प्लांट नहीं लगने देंगे और जरूरत पड़ी तो हम लोग धरना प्रदर्शन,चक्का जाम, जेल भरो जेसे आन्दोलन भी करेगे उपरोक्त प्रदर्शन में बाल बहादुर भगत जी कमल सिंह चौहान अरविंद सिंह ठाकुर प्रहलाद सिंह एडवोकेट मेहरवान मुदीखेडी जाहिद गुड्डू कृपाल सोलंकी सोभाल सिंह उदय सिंह लक्ष्मीनारायण परमार लखन सिंह परमार देवेंद्र मालवीय नरेंद्र बापचा उदय सिंह ठाकुर ताराचन्द्र परमार भारत परमार अके सिंह ठाकुर बग़ैर गणेश मिश्रा सुरेंद्र काकाजी अर्जुन चेयरमैन देवराज परमार अरुण परमार हेमंत शर्मा लोकेंद्र ठाकुर कृणपाल ठाकुर अर्जुन बापचा योगेन्द्र बापचा सुरेश परमार भाँवरा विक्रम पटेल भाँवरा ऐलाम सिंह सरपंच हरिओम सरपंच भावरा लखन परमार भैय्या एमपी मानसिंह सहित हजारो  महिला एवं पुरुष शामिल थे

No comments:

Post a Comment