Wednesday, 4 September 2024

नेमा समाज मे रामगोपाल अध्यक्ष एवं विनीत सहसचिव मनोनीत कार्यकारिणी की बैठक मे

 बनी आगामी कार्ययोजना



 विगत दिवस नेमा समाज नरसिंहपुर की कार्यकारिणी की बैठक श्री मुकेश नेमा जी के परेठा स्थित निवास पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष श्री अरविन्द गुप्ता द्वारा व्यक्तिगत कारणों से पद मुक्त होने की बात रखते हुए शेष कार्यकाल हेतु अध्यक्ष पद के लिए श्री रामगोपाल नेमा "एडवोकेट" का नाम प्रस्तावित किया, इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष एवम् निवर्तमान अध्यक्ष का पुष्पहार से स्वागत अभिनन्दन किया गया। इसी क्रम में नेमा युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री विनीत नेमा को सर्वसम्मति से सहसचिव  मनोनीत किया गया । बैठक में कोषाध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद नेमा द्वारा वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सर्वसहमति प्रदान की । बैठक में शरद पूर्णिमा पर श्री निमी महाराज जयंती धूमधाम से मनाने सहित एक महत्वपूर्ण निर्णयो पर विस्तृत विचार विमर्श उपरांत कार्ययोजना तय की गयी । उपाध्यक्ष अस्सू नेमा "पार्षद" के द्वारा रखे गये शोक प्रस्ताव पर पिछले दिनों  समाज के दिवंगत हुए स्वजनों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक का समापन किया गया । बैठक का संचालन सचिव श्री विनोद नेमा  एवम् आभार सहसचिव आशीष नेमा "तुलसी" द्वारा  व्यक्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment