जिला ब्यूरो शिवकुमार दुबे रायसेन
उदयपुरा/ आज लव कुश जयंती के पावन अधर पर कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लव कुश की झांकी के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया आपको बता दें कि यह चल समारोह लोधी प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग किराना बाजार सेंट्रल बैंक से होता हुआ खारा कुआं से छतवाला कुआं से होता हुआ जवाहर चौक पहुंचा वहां से बोरास रोड स्थित होटल ग्रीन पार्क पर जाकर यह चल समारोह का समापन किया गया आपको बता दें कि कुशवाहा समाज द्वारा यह भव्य चल समारोह निकाला आपको बता दें कि कुशवाहा समाज के इस चल समारोह में उदयपुरा नगर के एवं आसपास के सभी सामाजिक जन उपस्थित रहे चल समारोह में मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भगत कुशवाहा अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा समाज मध्यप्रदेश नेतराम कुशवाहा उपाध्यक्ष,सम्मिलित हुए इस भव्य चल समारोह का स्वागत नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया भगवान लव कुश की पूजन अर्चन
किया इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा जवाहर चौक पर भव्य स्वागत किया गया जिसमें नगर के वरिष्ठ समाज सेवी व्यापारी शिवनारायण जी मालानी एवं छोटे लाल जी रघु संगठन के अध्यक्ष संदीप बिश्नोई, एवं सभी व्यापारीगण इस स्वागत समारोह बेला में उपस्थित रहे इसी कड़ी में सेंट्रल बैंक के पास किरार समाज उदयपुरा द्वारा भी इस चल समारोह का स्वागत पूजन अर्चन पुष्प वर्षा
के साथ स्वागत किया जिसमें ब्रज गोपाल लोया, केसव पटेल,धीरेन्द्र राजपूत,शिब्बूलाल साहू अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति,युवा नेता लक्ष्मण सिंह धाकड़ (पार्षद) श्री हाकम सिंह धाकड़, छोटे लाल जी धाकड़, भागवत जी वर्मा (अध्यक्ष किरार समाज उदयपुरा) द्वारा किया गया इस पर कुशवाहा समाज के कन्हैयालाल कुशवाहा , राम प्रसाद कुशवाहा, हर प्रसाद कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा एवं सभी समाज जनों द्वारा सभी नगरवासीयों का आभार व्यक्त किया गया
No comments:
Post a Comment