कानून व्यवस्था के दायरे में रहकर सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं जाएंगे त्यौहार
आगामी दिनों में आने वाले डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी, गणेश विसर्जन, नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली त्यौहार को लेकर 12 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर बारिया, शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शिवडोला की अच्छी व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की सराहना
बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम शिवडोला आयोजन समिति की ओर से जिला प्रशासन को शिवडोला के दौरान अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया गया। विशेषकर नगर पालिका के सुरक्षा मित्रों की शिवडोला के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए सराहना की गई।
आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं त्यौहार
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि अगले कुछ दिनों में महत्वपूर्ण त्यौहार मनाएं जाने हैं। इन त्यौहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला प्रशासन तत्परता के साथ कार्य करेगा। इसमें शांति समिति के सभी सदस्यों एवं सभी सामाजिक लोगों का सहयोग अपेक्षित है। सभी त्यौहार आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाना है और यही संदेश अन्य स्थानों के लिए भी देना है।
विसर्जन कुण्ड में ही होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन होगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एनजीटी के निर्देशों के अनुरूप जिले में सभी स्थानों पर विसर्जन कुण्ड की व्यवस्था की गई है। जिले में कहीं पर भी नदियों में प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा। विसर्जन केवल निर्धारित स्थलों पर बनाए गए कुण्ड में ही किया जाएगा। प्रदेश के अन्य स्थानों पर हो रही अधिक वर्षा के कारण बांधों से नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण नर्मदा सहित सभी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। अतः नदियों में स्नान आदि न किया जाए। सभी विसर्जन स्थलों पर गोताखोर, होमगार्ड के जवान एवं सुरक्षा बल तैनात रहेगा। प्रतिमाओं के विसर्जन कुण्ड में विसर्जन के बाद ही निस्तारण किया जाएगा।
बड़े पण्डालों में आयोजन समिति लगाएं सीसी टीव्ही कैमरे
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जहां-जहां पर गणेशजी की प्रतिमा बैठाई गई है वहां पर आयोजन समिति की ओर से रात्रि में प्रतिमा की सुरक्षा के लिए एक व्यक्ति अवश्य सोना चाहिए। बड़े पण्डाल में सीसी टीव्ही कैमरे भी आयोजन समिति को लगाना चाहिए। आयोजन समिति यह भी सुनिश्चित करें कि पण्डाल में लिए गए बिजली कनेक्शन में वायर लूज न हो और कटे-फटे न हो। यही व्यवस्था नवरात्रि के दौरान दुर्गा उत्सव में भी रहना चाहिए। त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति भड़काउ एवं आपत्तिजनक पोस्ट न करें।
सामाजिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर होगी कठोर कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने बैठक में कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा अपने निर्धारित रूट से ही निकलना चाहिए। त्यौहारों के दौरान सभी समाज एवं धर्म के लोग एक-दूसरे का सम्मान करें। यह आयोजन जीत-हार का प्रदर्शन करने का नहीं होता है, बल्कि यह एक त्यौहार का अवसर होता है। आगामी दिनों में मनाएं जाने वाले त्यौहारों के दौरान कोई भी व्यक्ति सामाजिक शांति भंग करने और कानून व्यवस्था हाथ में लेने का प्रयास न करें। जो कोई भी व्यक्ति सामाजिक शांति एवं सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी, भड़काउ पोस्ट न करें
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग के साईबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति धार्मिक या सामाजिक रूप से भड़काउ एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज पोस्ट न करें। उन्होंने सलाह दी कि त्यौहारों के दौरान वाट़सअप गु्रप की सेटिंग बदलकर ओनली एडमीन कर दी जाए। जिससे गु्रप का एडमीन ही पोस्ट कर सके और अन्य सदस्य पोस्ट न कर सके। कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाए। त्यौहारों के दौरान निकलने वाले पुरे जुलूसों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। रात्रि में भी स्पष्ट देखा जा सके इसके लिए नाईट विजन कैमरे भी लगाएं जा रहे हैं। आयोजन समिति यह भी ध्यान रखें कि उनके आयोजन में कोई शराबी व्यक्ति शामिल न हो।
जुलूस एवं अन्य कार्यक्रमों में शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि त्यौहारों के दौरान निकलने वाले जुलूस एवं अन्य कार्यक्रमों में शांति समिति के सदस्य मौजूद रहना चाहिए और दिखाई भी देना चाहिए। इससे प्रशासनिक अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि जुलूस यात्रा एवं अन्य आयोजन के दौरान किसी भी तरह के भड़काउ गाने, फिल्म, पोस्टर आदि का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
शांति समिति की बैठक में शिवडोला समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा शिवडोला चल समारोह का स्वागत किया गया था। ईद मिलादुन्नबी के दौरान शिवडोला समिति की ओर से मुस्लिम बन्धुओं का स्वागत किया जाएगा
No comments:
Post a Comment