विहिप की स्थापना के साठ साल पूर्ण होने पर इस वर्ष को सृष्टि पूर्ति वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ।
महिदपुर - जेलरोड स्थित श्री राम मंदिर में आयोजन संपन्न हुवा । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप के प्रान्त सह मंत्री महेश आंजना का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं कार्यक्रम मे मंचासीन उज्जैन ग्रामीण के ज़िला उपाध्यक्ष समरथ पंड्या, प्रखंड अध्यक्ष लालसिँह आंजना आक्या तथा ज़िले के जिला सह संयोजक विष्णु मालवीय, जिला समरसता प्रमुख मनोहरसिंह आंजना, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख पवन आंजना, जिला विधि प्रकोष्ठ प्रमुख एडवोकेट शंकरसिंह तोमर, दुर्गावाहिनी जिला संयोजका रजनी दीदी गुलाटी ,सह संयोजिका सरोज दीदी, प्रखंड संयोजिका पल्लवी दीदी जोशी, प्रखंड के प्रखंड संयोजक राजेश रावल , प्रखंड उपाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,जीतेन्द्रसिंह सिसोदिया,हरिदास बैरागी, संदीप आंजना
के साथ नगर के कई गणमान्य नागरिक जन उपस्थित हुवे और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री आंजना ने आपने संबोधन में धर्म देश संस्कृति मंदिर गंगा गीता गो माता के लिय कार्य के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया और समाज से पूर्ण निष्ठा के साथ संगठित होकर कार्य करने का आव्हान किया और बताएं की
सम्पूर्ण विश्व में हिंदू मान बिंदु की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद सदेव तत्पर था और तत्पर रहेगा उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक विश्व हिंदू परिषद को पास से समझने और उससे जुड़ने का निवेदन भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री सोहन जी मालाकार ने किया एवं आभार पवन आंजना ने माना कार्यक्रम मे सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment