Wednesday, 18 September 2024

ढाबे पर अवैध तरीके से खुलेआम बिक रही शराब, छलक रहे जाम मेघनगर पुलिस नियंत्रण मे नाकाम



 मेघनगर. एक तरफ जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जहां जिले को अपराध मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ ये ढाबा संचालक इस मुहिम को ध्वस्त करने मे लगे है. कई ढाबे जहा अपराधी लोगो द्वारा इनका संचालन किया जा रहा है. शाराब खुले आम अधिक मात्रा मे परोसी जा रही है, ओर पुलिस ओर आबकारी विभाग इस स्थिति पर नियंत्रण कर पाने मे नाकाम साबित हो रही है.


यहाँ पर है शराब की भरमार


नगर के  उद्योगीक एरिया, रंभापुर  रोड,  मुख्य बाजार मेघनगर सहित आस पास के गावो मे ढाबो पर जमकर अवैध तरीक से शराब बेची जा रही है। मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इन ढाबों पर खाने के साथ शराब परोशी जा रही है। एक तरफ जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जहां जिले को अपराध मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ ये ढाबा संचालक  जमकर शराब परोस रहे हैं।


ढाबा संचालकों ने मचा रखी अति


मेघनगर के कुछ प्रतिष्ठित ढाबा संचालकों ने तो अति मचाकर रख दी है। यहां पर बेतहाशा शराब परोसी जा रही है, हालांकि आबकारी विभाग का दौरा इस क्षेत्र में रहता है। बावजूद इसके यहां पर शराब परोसा जाना समझ से परे हैं। स्थानीय लोगो ने पुलिस को भी बताया लेकिन परिणाम ये है कि इन ढाबा संचालकों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं।


कहा से लाई जा रही अवैध शराब


चिंता का विषय ये है की इतनी अधिक मात्रा मे अवैध शराब कहा से लाई जा रही है. जगह जगह आसानी से उपलब्ध हो रही शराब के सेवन से अधिकाश युवा वर्ग का भविष्य बर्बाद हो रहा है. देखा गया है की नगर व आस पास के एरिया मे एक सफेद बोलेरो काले कांच वाली दिन भर अवैध शराब की हेरा फेरी करने मे लगी रहती है. जन चोराहे पर चर्चा है की कुछ वेध शराब के विक्रेताओ ने स्थानीय पोलिस को कट पुतली बना रखा है. सब कुछ देखते हुए भी ढाबा संचालको पर कारवाही नही करती है.

No comments:

Post a Comment