पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री व अति.पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा जिले में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी को निर्देश दिया गया कि थाना कोतवाली क्षेतातंर्गत निगरानी, गुण्डा बदमाश पर सतत निगाह रखे एवं निगरानी , गुण्डा बदमाश अपराध की पूर्ववृत्ति करते है तो उन पर सक्त कार्यवाही करे इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली श्री उमेश कुमार गोल्हानी द्वारा थाना क्षेत्र की चारो चीता में लगे आरक्षको को आदेश दिया कि अपनी बीट में रहने वाले निगरानी , गुण्डा बदमाशो को थाना में तलब करे जो चीता मोबाईल में लगे आरक्षको द्वारा निगरानी , गुण्डा बदमाश अंकित उर्फ भूटा चौहान, गणेश तिवारी, रिम्मी मालवी, दीपक लोखंडे, अजय पगारे, कान्हा ठाकुर, तरुण मालवी, सचिन चौरे, बिज्जू राणा को थाना लाया गया जिन्हे आगामी त्योहारो को मद्दे नजर रखते हुए निगरानी गुंडा बदमाशो की परेड कराई गई एवं शपथ दिलाई गई कि पुनः अपराध नहीं करेगे, आज दिनाँक को करीब 10 गुण्डा निगरानी बदमाश की पराडे कराई गई शेष बचे गुण्डा बदमाश की कल भी परेड कराई जावोगी यह क्रम लगातार चलते रहेगाँ ।
No comments:
Post a Comment