साईराम टेक्नो मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रा. लि. के द्वारा शासकीय स्कूल में रैली एवं प्रतियोगिता कराई आयोजित
सुरेश मालवीय संवाददाता इछावर ।
शासकीय हाई स्कूल ढाबला राय में मध्य प्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर की सहायक संस्था साईराम टेक्नो मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड संस्था के द्वारा प्रबंधक जनसहभागिता डॉ. मनेन्द्र कटियार के निर्देशन में तथा संस्था संस्थापक प्रियंका द्ववेदी एवं जिला अधिकारी पायल कावड़े के मार्गदर्शन में संस्था की परियोजना समन्वयक शोभा लोधी एवं स्टाप द्वारा जल जीवन मिशन को लेकर स्कूल में रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों के द्वारा जल संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर निबंध प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्रों को मैडल वितरित कर सम्मानित किया गया । साथ ही बालिकाओं के लिए पैड बैंक बनया गया जिसका नाम सुरक्षा स्तंभ दिया गया । पांच बालिका को जिम्मेदारी दी गई । साथ ही सभी बालिकाएं 5 - 5 रुपए प्रति माह हर बालिका जमा करेगी जिसे हर माह सेनेटरी नेपकिन एवम साबुन खरीदेगे एमरजेंसी होने पर बालिकाओं को घर नही जाना पड़ेगा स्कूल में ही उन्हे पैड मिल जाया करेगे । पीरियड आने पर लड़कियां पेट दर्द हो रहा है बोल कर घर चली जाती थी जिससे उनकी पढ़ाई भी खराब होती है। ऐसे में इस संस्था की अनोखी पहल की सभी लोग काफी सराहना कर रहे है इस तरह की पहल खासकर बच्चीयों के लिए पहले किसी ने नही की साथ ही संस्था लगातार ग्रामीण अंचलों में लोगो को जल जीवन मिशन के प्रति जागरूक कर रही है और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम भी कर रही है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह खींची , शोभा लोधी, रितेश मुकाती सहित समस्त स्टाप व संस्था के साथी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment