झाबुआ ...पूरे प्रदेश में इस समय स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें स्वच्छता जागरूकता को लेकर साफ सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं, जो की 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेंगे। उसी कड़ी में जिला झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ के जिला समन्वयक भीम सिंह डामोर के नेतृत्व में आज सेक्टर कल्याणपुरा के ग्राम भगोर में स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
नवांकुर संस्था संस्कृति युवा मंडल समिति भगोर द्वारा शालेय बच्चों के साथ हाथो में बैनर और तख्तियों को लेकर स्वच्छता जागरूकता नारे लगाते हुए पूरे ग्राम में रैली के रूप में भ्रमण किया गया ।जिसमें बच्चे स्वच्छता जागरूकता के नारे लगा रहे थे।
इस रैली में जिला जनपद सदस्य प्रतिनिधि के रूप में सोनू रामपाल , मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक भीम सिंह डामोर , ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर , ग्राम सचिव भुरजी कटारा ,रोजगार सहायक विकास वर्मा , मोबिलाइजर मुन्ना मेंड़ा , मेंटर राजेश बैरागी , सी एम सी एल डी पी पाठ्यक्रम के बी एस डब्ल्यू छात्र विपिन पांचाल, राहुल वर्मा , मंशा बैरागी , गौतम डोडिया, पूजा डोडिया, उज्जवल बैरागी , विकास बैरागी, संदीप मालीवाड़ आदि भी उपस्थित रहे।
पश्चात सभी ने मिलकर ग्राम के प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिर पर साफ सफाई अभियान चलाया जिसमें प्रांगण में उग रहे खरपतवार को दराते और फावड़े की मदद से साफ किया गया।
लगभग 1 घंटे चले इस स्वच्छता अभियान में छात्र-छात्राओं और सभी ने मिलकर प्रांगण को चकाचक कर दिया।
बाद में समिति संस्था अध्यक्ष अर्चना बैरागी द्वारा सभी को स्वच्छता जागरूकता का संकल्प दिलवाया गया।
ऐसे आयोजन 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक आयोजित होंगे।
No comments:
Post a Comment