जुन्नारदेव। पेसा एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर पेसा एक्ट के क्रियान्वयन की प्रगति का जायजा लिया गया। बैठक में ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी राजस्व ग्राम, मजरे और टोलों की जनसंख्या और नजरिये नक्शे की जानकारी की समीक्षा की गई। साथ ही, मोबिलाइजर्स से पूर्व में गठित ग्राम सभा और पेसा उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि पेसा समितियों के साथ मिलकर काम करके ही पेसा एक्ट को धरातल पर लागू किया जा सकता है। इस एक्ट के माध्यम से जनजातीय समुदाय का विकास किया जा सकता है और उनकी परंपरा और रूढ़ी व्यवस्था को संरक्षित किया जा सकता है। बैठक में पेसा ब्लाक समन्वयक चंद्रभान उइके, पंचायत सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक और समस्त पेसा मोबिलाइजर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment