अविनाश महाराज/उज्जैन
मृतक पर पूर्व से कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है, जिलाबदर व रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। थाना नागदा क्षेत्रांतर्गत किरण टॉकिज के सामने जवाहर मार्ग नागदा पर दोपहर के समय पीड़ित महेश बरगुंडा पिता राजू उम्र 41 वर्ष निवासी राजीव कालोनी नागदा जो की चाय की दूकान पर चाय वाले महेंद्र कुमार जैन पिता भंवर लाल उम्र 62 वर्ष से विवाद करने लगा तभी चाय की दूकान पर काम करने वाले तीन आरोपियों रोहित,किशन, बाला द्वारा आवेश में आकार पीड़ित पर हमला किया। जिसमें पीड़ित को चाकू लगने से उसकी मोत हो गयी। पुलिस को सूचना मिलते ही उक्त घटना को तुरन्त संज्ञान में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment