Friday, 20 September 2024

पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत शासकीय स्नातक महाविद्यालय



 टिमरनी में ईको क्लब के तत्वाधान में ओजोन दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व ओज़ोन दिवस प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है। यह वर्ष 1987 में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने का स्मृति दिवस है, जो एक महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संधि है और इसका उद्देश्य ओज़ोन क्षयकारी पदार्थों के उत्पादन एवं खपत को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है। इस वर्ष की थीम मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाना रखी गई है। प्रथम दिवस की गतिविधियां परिचर्चा, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण रखी गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जे. के. जैन ने की। कार्यक्रम संयोजक एवं इको क्लब नोडल अधिकारी डॉ.सादिया पटेल ने थीम का अर्थ समझाते हुए ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य समझाया तथा ओजोन परत के संरक्षण एवं बचाव पर प्रकाश डाला। डॉ. श्रीकांत गंगवार ने ओजोन परत में होने वाली  क्षति एवं उसके बचाव पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में डॉ. सुनील बौरासी ने ओजोन परत की उत्पत्ति तथा ऑक्सीजन स्तर में लगातार हो रही कमी एवं‌ उन्मूलन  विषय पर प्रकाश डाला तथा डॉ.संजीव सोनी ने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने एवं क्लोरोफ्लोरो कार्बन गैस के प्रभाव को कम करने की पहल को अपनाने को कहा। पोस्टर निर्माण , वाद -विवाद एवं परिचर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों अन्तर्गत परिचर्चा में रितिका गुर्जर, वाद-विवाद पक्ष में साहिल खान एवं विपक्ष में मुस्कान अमकरे, पोस्टर निर्माण में रितिका गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अरविंद धुर्वे, कृष्णा बामने, मुस्कान केवट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आभार डॉ. सादिया पटेल ने व्यक्त किया। द्वितीय दिवस पर स्टॉफ के सदस्यों और विद्यार्थियों ने अपने घर के आस पास उग आएं ऐसे पौधे जिनका वहां विकास संभव न हो पाए या पर्याप्त स्थान उपलब्ध ना हो ऐसे पौधों को सावधानीपूर्वक निकालकर उनका रेस्क्यू कर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ.जेके जैन, डॉ.सादिया पटेल, डॉ.सुनील बौरासी, डॉ. महेन्द्रसिंह तड़वाल, सुरभि चौरे, मीनाक्षी यादव, डॉ.पंकज खैरनार, सुनीत काशिव, डॉ.अभिषेक अग्रवाल, डॉ.ज्योति काशिव, अभिषेक नागपुरे एवं विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। अंतिम तीन दिवस ओजोन दिवस पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment