सवारी में महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरि जी महाराज प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
उज्जैन, महिदपुर दैनिक दिव्य गौरव (राज कछवाय)
श्री दुर्गेश्वरी सिध्दीविनायक समिति जेल रोड के तत्वावधान में श्री सिद्धि विनायक गणेशजी शाही सवारी मैं पालकी में सवार होकर निकले नगर भ्रमण पर भक्तों को दिया आशीष । समिति संयोजक पंकज यादव ने बताया कि सोमवार को जेल रोड पर श्री गणेश चतुर्थी से विराजित श्री सिद्धि विनायक गणेश जी का पूजन महाराष्ट्रीयन आरती के साथ प्रतिदिन किया गया , प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी तेरस को श्री गणेश जी की शाही सवारी निकली जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां अघोरी नृत्य, बाबा हनुमान, राधा कृष्ण की झांकी , बैड डीजे, तोपची के साथ सवारी निकली। सवारी का नगर के सामाजिक ,धार्मिक ,राजनीतिक संगठनों ने पालकी में विराजित श्री सिद्धि विनायक गणेश जी का पूजन अर्चन किया। चल समारोह में चल रहे महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरि जी महाराज का भी वर्षा कर स्वागत किया । सवारी में जिला प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ,भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला , जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य , ग्राम रक्षा समिति संयोजक अर्जुनसिंह ठाकुर आदि ने सम्मिलित होकर गजानन जी का पूजन कर लिया आशीर्वाद। सवारी समापन पर समिति द्वारा सभी शासन प्रशासन, एवं नगर के सभी भक्त जनों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment