Thursday, 19 September 2024

नरसिंहपुर रोड खापाभाट छिंदवाड़ा स्थित विश्वकर्मा



 मंदिर में कार्यक्रम हुआ संपन्न 

सुशील विश्वकर्मा/जिला ब्यूरो/दैनिक दिव्य गौरव/छिंदवाड़ा 

17 सितंबर श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा मंदिर, खापाभाट् छिंदवाड़ा में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। समाज के युवा सदस्य अभिषेक विश्वकर्मा ने बताया कि जिसमे प्रातः 11.00 बजे से भगवान श्री का हवन पूजन व अभिषेक किया गया। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से विशाल भंडारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के लाडले सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी व महापौर विक्रम आह्के जी का आगमन हुआ। उन्होंने भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस कार्यक्रम में समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा जी द्वारा जिले के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू का 31 किलो की फूलों की माला से स्वागत किया गया। जिसमे बड़ी मात्रा की संख्या में धर्मप्रेमी बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया।

No comments:

Post a Comment