उज्जैन महिदपुर। (राज कछवाय)
प्रगति दुग्ध डेयरी, जो सिध्दीविनायक मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की एक प्रतिष्ठित इकाई है, ने एक भव्य किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह किसानों के अथक परिश्रम और उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुभाष ठाकुर थे, जिन्होंने अपने वक्तव्य में किसानों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।
समारोह का शुभारंभ डेयरी ऑपरेटर श्री गौतम पंड्या के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने किसानों के अद्वितीय योगदान की सराहना की। अतिथियों का स्वागत गौतम पंड्या के पिता लक्ष्मीनारायण पंड्या द्वारा माल्यार्पण से किया गया, जिसने समारोह में एक पारंपरिक और सम्मानजनक माहौल का निर्माण किया।
इस विशेष अवसर पर किसानों को गौरिक दुग्ध प्रोडक्ट्स की ओर से श्री गणेश की पवित्र तस्वीर और विशेष रूप से डिजाइन की गई गौरिक दुग्ध टी-शर्ट भेंट की गई। यह उपहार न केवल शुभता का प्रतीक था, बल्कि किसानों के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक भी था।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उपस्थित किसानों को पशुपालन से संबंधित बहु उपयोगी जानकारियां भी प्रदान की, साथ ही बाजार में विक्रय के लिए उपलब्ध नकली दूध को लेकर सावधान भी किया और बताया कि इस दूध से किस तरह से नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैl
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसकी शोभा बढ़ाई। इनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता श्री संजय व्यास, श्री निर्मल जाट, श्री चंद्रशेखर पंड्या, श्री राकेश पंड्या, श्री संजय पंड्या और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व शामिल थे।
समारोह का संचालन श्री मुकेश रावल ने अपने कुशल संचालन और मधुर शब्दों से किया, जिसने पूरे कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया। इस आयोजन ने न केवल किसानों का सम्मान किया, बल्कि कृषि क्षेत्र में उनके निरंतर प्रयासों और योगदान की सराहना की, जिससे समाज में उनके महत्व को पुनः रेखांकित किया गया।
No comments:
Post a Comment