प्रमुख सचिव म. प्र. शासन राजस्व विभाग द्वारा राजस्व महाभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली
झाबुआ 27 सितम्बर, 2024। प्रमुख सचिव म. प्र. शासन राजस्व विभाग श्री विवेक पोरवाल द्वारा राजस्व महाभियान के संबंध में विडियो कांफ्रेंसिंग ली गई। प्रमुख सचिव द्वारा राजस्व प्राप्तिया वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिलेवार समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। RCMS (आरसीएमएस) पोर्टल पर नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण की समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव द्वारा झाबुआ जिले को बटवारे एवं सीमांकन के प्रकरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिले की तारीफ की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जिलो को कहा गया कि आपने किस प्रकार से ऐसी उपलब्धि प्राप्त की है उसका विवरण भेजे जिससे कि अन्य जिले भी इस प्रकार की उपलब्धि प्राप्त कर सके।
न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा कर व्यवस्थित तरीके से मॉनिटरिंग कर प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यों की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट प्रकरणों एवं डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए। इसी के साथ ही कहा कि किसी भी दशा में पीएम किसान आधार लिंकिंग लंबित ना रहे। पीएम किसान आधार लिंकिंग में झाबुआ जिला टॉप पर रहा। इस दौरान जिले से कलेक्टर नेहा मीना, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, अधीक्षक भू अभिलेख श्री पवन कुमार वास्केल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक 138/1337
No comments:
Post a Comment