Wednesday, 2 October 2024

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा

 लायंस क्लब ओजस के बैनर तले नारी जन जागृति  का स्पीकर साक्षी अरोरा का अद्भुत व अनूठा आयोजन



जावरा। नारी अपनी क्षमता मानसिक, आध्यात्मिक और शारीरिक शक्ति को कैसे पहचाने आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कैसे करें ? इन मुद्दों पर केंद्रित जावरा की स्पीकर साक्षी अरोरा ने लायंस क्लब नेत्र चिकित्सालय परिसर पिपलोदा रोड जावरा स्थित में करीब 67 मिनट तक लायंस क्लब जावरा ओजस के बैनर तले करीब 70 मातृशक्ति को धीरूभाई अंबानी, सुपर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन , क्रिकेट के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और कल्पना चावला की जीवन गाथा के पश्चात उनकी उड़ान को स्क्रीन पर मुवी के माध्यम से अद्भुत और अनूठा प्रेजेंटेशन दिया । लायंस क्लब जावरा ओजस कार्यक्रम संयोजिका रजनी अरोड़ा ने बताया कि साक्षी अरोरा ने प्रेजेंटेशन देते हुए  मातृ शक्ति को कहा कि यह समय बदलाव का है हमारा समय परिवार को देने के साथ ही जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए होता है यदि हम सब नियमित रूप से प्राणायाम, योग अभ्यास एवं मेहनत के साथ कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे  तो मातृशक्ति की प्रगति कोई रोक नहीं पाएगा, उन्होंने उपस्थित मातृशक्ति को सदा खुश रहने के गुर सिखाए । अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप  प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेमिनार के पूर्व  लायंस क्लब जावरा  ओजस के सदस्यों के बीच तंबोला गेम खेला गया । कार्यक्रम में निर्धारित समय पर आने वाले सदस्यों के बीच 10 लक्की ड्रा खोले गए व महिला उद्योग ग्रह का चंचल गादिया द्वारा शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर सेमिनार में बेहतर स्पीच देने वाली साक्षी अरोरा व अन्य अतिथियों डॉ उषा ओझा, डॉ ज्योति उपाध्याय, भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा की प्रभारी प्राचार्य विद्या तिवारी, श्रीमती गगन ऋषि व सनातन राष्ट्रीय सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशि वरुण श्रोत्रिय एडवोकेट का लायंस क्लब अध्यक्ष दीपिका सोनी, सचिव कविता चौहान, प्रथम उपाध्यक्ष शीतल मेहता, कोषाध्यक्ष पुष्पा सोनी, कार्यक्रम संयोजिका  रजनी अरोड़ा,सह संयोजिका सुशीला मंडवारिया सुनीता जैन व संतोष शर्मा , प्रचार प्रसार प्रमुख कामिनी राठौर संगीता सोनी व चंचल गादिया, पूर्व सचिव रेखा रावल, रंजना सोनी व तपस्वी मधु सोनी तथा अन्य पदाधिकारीयों ने शाल व मोती  की माला पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम संचालन का रजनी अरोड़ा ने किया । अंत में आभार के दायित्व का निर्वहन सचिव कविता चौहान ने किया । कार्यक्रम की सफलता में रानू स्वर्णकार ,संतोष शर्मा व रंजना सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम में वेल लायन मंजू शर्मा व मास खमण तपस्वी श्रीमती मधु सोनी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की विशेषता यह रही की आगंतुक सभी सदस्यों ने लगातार तीन घंटे तक पूरे समय सभागार में रहकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की ।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली



 झाबुआ.... स्वच्छता ही सेवा अभियान अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है । और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर इस स्वच्छता अभियान का समापन किया जाना है । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सभी ब्लॉकों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद , ब्लॉक झाबुआ के सेक्टर कल्याणपुरा की नवांकुर संस्था संस्कृति युवा मंडल समिति , भगोर  द्वारा  जिला कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक भीम सिंह डामोर और ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर के निर्देशन में आज ग्राम  कल्लीपुरा में स्वच्छता  जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजित किया गया।

ग्राम पंचायत  कल्लीपुरा  के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शाला प्रभारी दिलीप मकवाना के सहयोग से आज नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच स्वच्छता जागरूकता को लेकर बातचीत की गई और उन्हें स्वच्छता की आवश्यकता  समझाई । मेंटर्स राजेश बैरागी ने बताया कि खेलने के दौरान आपके हाथों में गंदगी लग जाती है। और  बिना हाथ धोए भोजन करने पर यह गंदगी हमारे पेट में चली जाती है,और हमें कई प्रकार की बीमारियां  जैसे हैजा ,पेचिश हो जाती है।  इसके लिए हमेशा भोजन से पहले एवं शौच करके आने के बाद अपने हाथ अवश्य धोना चाहिए । और अपने आसपास , अपने गांव में गंदगी नहीं होने देना चाहिए ।इससे आप बीमार नहीं होंगे।बच्चों ने भी अपने ग्राम को स्वच्छ रखने के लिए अपनी बातें कही । इसके पश्चात स्कूल प्रांगण में उग रहे चारे को बच्चों ने साफ किया ,  एवं हाथ धुलाई करवाई गई । फिर अपने हाथो में बैनर तख्तियों के साथ बच्चों ने अपने गांव में स्वच्छता जागरूकता  के नारे लगाते हुए जैसे "स्वच्छता ही सेवा है,  गंदगी जानलेवा है " हम सब ने ये ठाना है , अपना गांव स्वच्छ बनाना है  " नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया। अंत में सभी के मध्य स्वच्छता जागरूकता की शपथ राजेश बैरागी द्वारा दिलवाई गई। इसमें शिक्षक सुनीता मावी , हंसा अलावा एवं पाठ्यक्रम की छात्र मंशा बैरागी का सराहनीय सहयोग रहा ।

महिदपुर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान हुआ प्रारम्भ

 अविनाश महाराज/उज्जैन 


 


म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के आदेशानुसार संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, जिला अध्यक्ष रामचन्द्र गिरी के निर्देश पर आज महिदपुर में वरिष्ठ पत्रकार जवाहर डोसी पीयूष की उपस्थिति में संघ का सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया गया। आज 1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है। पूरी तहसील से पत्रकारों को सदस्य बनाया जायेगा। अभियान की शुरुआत के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरुण बुरड़, ब्लाक इकाई अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार ओम सोनी, रामेश्वर मालवीय, इमरान अली, कमल बोहरा, जितेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे।

कृषि उपज का सर्वे कर राहत,बीमा राशि संबंध मे किसानों ने सीएम के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

 अविनाश महाराज/उज्जैन 



मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में किसानों ने तहसील प्रांगण महिदपुर में एकत्र होकर विगत चार-पांच दिनों से विधानसभा क्षेत्र महिदपुर में लगातार हो रही अतिवृष्टि से नष्ट हुई कृषि उपज सोयाबीन व अन्य फसलों के शीघ्र सर्वे करवाकर राहत राशि व बीमा राशि दिलवाने के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। जिला पंचायत सदस्य श्यामसिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में कृषि उपज की कटाई का कार्य खेतों में जारी है किंतु विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेतों में कटी हुई पड़ी कृषि उपज वही गिली होकर अंकुरित होकर सड़ने लगी है। वह जो अन्य फसल खेतों में कटाई के लिए खड़ी है वहां तक जाने का रास्ता खेतों में पानी भर जाने से बंद हो चुका है। अगर शीघ्र सर्वे नहीं किया जाता है तो किसानों को लाभ की बात तो दूर लागत मूल्य भी निकल पाना मुश्किल हो पाएगा।

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाई मित्र निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका

 संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन



रायसेन/ नगर को साफ, स्वच्छ बनाए रखने में स्वच्छता मित्रों की भूमिका बहुत अहम है। वे समाज के ऐसे सदस्य हैं जो हमारे शहरों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। सफाई मित्र सुबह से रात तक सड़कों, गलियों और सार्वजनिक जगहों की सफाई करते हैं। कूड़ा-कचरा उठाते हैं और उसे सही तरीके से निपटाते हैं। सफाई मित्रों की वजह से ही नगर स्वच्छ, सुरक्षित, और स्वस्थ रहते हैं। रायसेन नगर पालिका में कार्यरत सफाई मित्र श्री निर्मल वाल्मिक विगत लगभग 09 सालों से नगर को साफ, स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा रायसेन स्वच्छ और सुंदर हो तथा नागरिक भी स्वस्थ्य तथा रोगमुक्त रहें, इसके लिए सफाई मित्र सुबह और रात्रि के समय सड़कों एवं गलियों की सफाई करते हैं। सफाई मिलत्र निर्मल ने बताया कि नगर पालिका रायसेन द्वारा समय-समय पर सुविधाएं और सुरक्षा उपकरण ग्लब्स, बरसात से बचाव हेतु रैनकोट, जूते, ठंड से बचाव हेतु जैकेट आदि सामग्री प्रदान की जाती है। श्री निर्मल वाल्मिक ने बताया कि उन्हें तथा परिवार के सदस्यों को शासन द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं का भी लाभ मिलता है। इसके लिए सफाई मित्र श्री निर्मल वाल्मिक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।

IFWJ, MPPA, और PRECIOUS HOSPITAL के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ब्यूरों इंदौर : उत्सव सोनी



इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश इकाई जिला बुरहानपुर, मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला बुरहानपुर, एवं प्रीशियस अस्पताल बुरहानपुर द्वारा संयुक्त रूप से विश्व वृद्धजन दिवस पर बुरहानपुर जिले के ग्राम सिरपूर में वृद्धजनों की जांच एवं परामर्श हेतु निशुल्क शिविर लगाया गया।जिसमें ब्लड की जांच, ब्लड शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, ब्लड ऑक्सीजन, निशुल्क दवाइयों का वितरण एवं रोगियों की जांच एवं परामर्श किया गया। शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की गई, उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया एवं उचित परामर्श दिया गय। IFWJ के  बुरहानपुर जिला अध्यक्ष नवीन आड़े ने कहा कि संभाग अध्यक्ष उत्सव सोनी  के द्वारा जो मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है उसी के अनुरूप ये कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संभाग अध्यक्ष उत्सव सोनी ने सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि बुरहानपुर जिला संगठन द्वारा  ऐसे जनकल्याणकारी शिविरो का आयोजन भविष्य में होते रहेंगे ।

मेघनगर निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ

 रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर वृद्ध दिवस को अलग अंदाज में मनाने मनाया

 प्रवीण सोलंकी

 


  मेघनगर- दिनांक - 1 अक्टूबर को  जीवन ज्योति हॉस्पिटल में रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया इस शिविर का शुभारंभ मेघनगर के वृद्ध जन के द्वारा किया गया 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रामचंद्र शर्मा, समाजसेवी यशवंत कटारिया, विनय कुमार गर्ग के द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर मंत्रोचार के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, कमलेश गरवाल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर थॉमस ने अतिथियों को माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया स्वागत भाषण अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया एवं शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए जीवन ज्योति के डायरेक्टर फादर थॉमस ने बताया की वृद्ध दिवस का बहुत बड़ा महत्व है 


रोटरी क्लब और जीवन ज्योति हॉस्पिटल के तत्वाधान में नेत्र एवं हड्डी रोग की जांच व निदान एवं यथा संभव दवाई व चश्मा दिए जाएंगे एवं आगे भी शिविर के अलावा कभी भी वृद्ध जनों को यदि किसी प्रकार से स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या होती है तो रोटरी क्लब के माध्यम से यथा संभव उपचार करेंगे अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले यशवंत  कटारिया ने अपने उद्बोधन ने कहा कि रोटरी क्लब की सेवाओं से कोई अनभिज्ञ नहीं है सभी जानते हैं की नगर में शिक्षा और स्वास्थ्य की सेवा यदि कोई दे रहा है तो वह रोटरी क्लब एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल भी अपनी सेवाएं देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं ये दोनों संस्थाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं 


आपकी निस्वार्थ सेवाओं को दिल से सलाम नमस्ते रहते हैं बुजुर्गों के साथ साथ सभी मानवों की सेवा आपके माध्यम से होती है बच्चे बूढ़े हर दुखी  व्यक्ति की सेवा आपके माध्यम से होती है रोटरी क्लब ने भी नगर के लोगों का एक विश्वास जीता है और नगर के हर अंतिम व्यक्ति को यही एक विश्वास रहता है के रोटरी क्लब वालों से संपर्क करें तो हमारी समस्या हल हो जाएगी बहुत सराहनीय रोटरी द्वारा किया जाता है मैं पुनः आप सभी रोटरी क्लब के सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार, कार्यक्रम की अतिथि पंडित रामचंद्र शर्मा एवं विनोद कुमार गर्ग ने भी रोटरी क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दोनों संस्थाओं को दिल से धन्यवाद प्रेषित किया इस कार्यक्रम में पधारे यशवंत कटारिया ने रोटरी क्लब द्वारा दी जा रही सेवाओं से प्रसन्न होकर ₹5000 की सहयोग राशि भेंट की उसके लिए रोटरी क्लब अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भारत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में जीवन ज्योति के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर ईश्वर पाटीदार, हड्डी रोग विशेषज्ञ दिव्यांशु पटेल, डॉ. साक्षी सिंह, जैनब चोखवाड़ा वाला (ऑप्टोमेट्रीस्ट), नयनदीप भरपोड़ा (ऑप्टोमेट्रीस्ट), रितेश कुमार (ऑप्टोमेट्रीस्ट),नूतन कुजूर, बालवन्त,श्रीमति पार्वती,रिशिका,सुमित्रा

आदि ने अपनी सेवाएं दि 

शिविर में कुल 56 मरीजों की जांच हुई  आंख व हड्डी रोग के मरीज आए जिसमें से 6 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए 8 लोगों को नंबर के चश्मे वितरित किए गए दो लोगों के जीवन ज्योति हॉस्पिटल कि ओर 50% छुट पर एक-रे किए गए साथ ही सभी मरीजों को दवाइयां निशुल्क दी गई उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रोटेरियन मांगीलाल जी नायक कांतिलाल जी नीमा रोटरी क्लब की उपाध्यक्ष माया शर्मा कुसुम जी सोलंकी पत्रकार रहीम शैरानी फारुख शैरानी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भारत मिस्त्री ने एवं आभार कमलेश गरवाल ने किया !

[19:15, 01/10/2024] P Utsav Soni Jhabua: 

‘‘बच्चों को "कोमल" नामक फिल्म दिखाकर किया जागरूक

 हरदा 

  


 प्रधान जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति बालक छात्रावास, हरदा में ‘‘बाल यौन शोषण एवं बाल संबंधित कानून’’ विषय पर सोमवार को फिल्म का प्रदर्शन कर बच्चों को जागरूक किया गया। इस फिल्म प्रदर्शन पश्चात छात्रों को न्यायिक मजिस्ट्रेट  संजीव राहंगडाले द्वारा आसान भाषा में बाल यौन शोषण संबंधी कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने  गुड टच व बेड टच के बारे में बताया। छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का जबाव दिया गया। इस अवसर पर सुश्री अपर्णा लोधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बाल अपराध, अपहरण और यौन शोषण जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को सचेत, समझदार और जागरूक होने के प्रेरित किया। 

      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा के तत्वाधान में एकीकृत माध्यमिक शाला खेडीपुरा के विद्यार्थियों ने हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया। श्रीमती चेतना रूसिया न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा द्वारा सोमवार को प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने और उच्च शिक्षा प्राप्त किये जाने हेतु प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सना सलीम, द्वितीय नौशीन अजीज एवं तृतीय स्थान पर आदित्य नितिन रहे।

       जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा के तत्वाधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय, हरदा में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ‘‘वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट’’ कला प्रतियोगिता का आयोजन भी सोमवार को किया गया जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने घरोें पर पडे प्लास्टिक बॉटल, पुराने न्यूजपेपर, कार्ड-बोर्ड आदि कबाड़ से विभिन्न प्रकार की सुंदर कलाकृति, मॉडल तैयार किए। इस कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा को जिला न्यायाधीश राजेश कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें अपने विद्यालय को प्लास्टिक से मुक्त बनाये जाने हेतु शपथ दिलाई ।

जिला पंचायत में पोषण मेला व प्रदर्शनी संपन्न

  हरदा 30 सितंबर 2024,




 पोषण माह के अंतिम दिन सोमवार को जिला पंचायत सभागार में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह और उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया पौष्टिक आहारों पर केंद्रित यह प्रदर्शनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं द्वारा लगाई गई थी।

शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी में प्राचार्य डॉ जे के जैन के



 मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र जमरा एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मीनाक्षी यादव के नेतृत्व  में महाविद्यालय कैंपस में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साफ सफाई कर श्रमदान किया है। स्वयंसेवकों ने  देवी सरस्वती ,महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एवम उसके आस पास भी साफ सफाई की। परिसर में  छोटी-छोटी पॉलिथीन एवं प्लास्टिक एकत्रित कर  डस्टबिन में फेका गया। इस प्रकार एनएसएस स्वयंसेवकों ने सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक



 महोदय के आदेश से आज दिनांक 01/10/2024 को थाना परिसर टिमरनी में आगामी त्यौहार नवरात्रि महोत्सव व दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में श्रीमान एसडीएम महोदय टिमरनी,श्रीमान एसडीओपी महोदय टिमरनी ,तहसीलदार महोदय टिमरनी,थाना प्रभारी टिमरनी व स्टॉफ तथा नगर परिषद से नागरे बाबूजी, बिजली विभाग,पार्षद महोदय,पत्रकार बंधु, टिमरनी के सम्मानीय आम जन, नगर रक्षा समिति सदस्य उपस्थित हुए,, जिसमे दुर्गा स्थापना एवं विसर्जन व दशहरा पर्व के संबंध में चर्चा की गई, चर्चा के दौरान सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ को नोट किया गया एवं समझाईस दी गई की  संपूर्ण त्योहार शांतिपूर्वक मनाये जावे बाद चर्चा के मीटिंग समाप्त हुई....

सैनिक के सेवानिवृत्त होने पर रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल ने किया स्वागत

 देश के प्रति समर्पण, सेवाभाव से आम आदमी की जिंदगी हुई खुशहाल - रायसिंह मेवाड़ा



आष्टा। हमारे देश के सेनिकों का काम बहुत ही परिश्रम व कठिनाईयों से भरा रहता है। दिन-रात चाहे बारिश हो, गर्मी हो या कड़कड़ाती ठंड हो हर मौसम में चौकसी के साथ दुश्मनों का सामना करने को तैयार रहते है। देश के प्रति आपका समर्पण व सेवा भाव से ही आम नागरिक खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ तीज-त्यौहार मना पाते है। जिंदगी की आधी उम्र आपने देश को समर्पित की इसके लिए आपको बहुत धन्यवाद।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने महेन्द्रसिंह ठाकुर के सेना की सेवा से सेवानिवृत्त होने पर निकालने वाले चल समारोह का स्वागत करते हुए व्यक्त किए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने सैनिक महेन्द्रसिंह ठाकुर का मोती की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर श्री मेवाड़ा ने कहा कि आपके जीवन का यह नया अध्याय खुशियों, स्वास्थ्य और उन सभी चीजों से भरा हो जो आप हमेशा से करना चाहते थे। सेवानिवृत्ति का अनुभव सिखाता है कि जीवन के हर चरण का अपना महत्व है और हमें हर पल का आनंद लेना चाहिए। यह अनुभव आपको आत्मसंतोष और गर्व से भर देगा। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद रवि शर्मा, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, राजेन्द्रसिंह ठाकुर, जितेन्द्र बुदासा, जिला प्रभारी सदस्यता अभियान राजेश ठाकुर, जितेन्द्रसिंह खजुरिया, धर्मेन्द्रसिंह श्यामपुरा, आनंद परमार, लाड़सिंह ठाकुर, कमलसिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।

विशाल रैली एवं संक्षिप्त जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

 दीपक सराठे 



अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद ब्रम्हलीन जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के करकमलों द्वारा लोक कल्याण हेतु स्थापित विद्यालय, श्री शंकराचार्य बाल निकेतन झोंतेश्वर, जो कि वृहत् आदिवासी क्षेत्र के लगभग पंद्रह सौ विद्यार्थियों को मानव मूल्य सहित, आधुनिक शिक्षण देने का कार्य करता रहा है। वर्तमान शंकराचार्य परमपूज्य श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज, द्वारा इस दिशा में अतुलनीय परमाशीष एवं मार्ग निर्देशन प्रदान किया जाता रहा है। दिनांक 01/10/2024 , मंगलवार को हमारे द्वारा जनजागृति के लिए नगर गोटेगांव में विशाल रैली एवं संक्षिप्त जागरुकता कार्यक्रम आयोजित  हुआ। महात्मा गाँधी जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक रैली, जिसके प्रमुख दर्शनीय बिंदुओं में गांधीजी के जीवन चरित्र पर आधारित झांकी, उनके उपदेशों पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं नारों का संचालन किया गया। पूर्णत: अनुशासन का परिचय देते हुए, स्काउट एवं मार्च पास्ट, सलामी देते हुए विद्यालयीन बच्चों ने संपूर्ण क्षेत्र को गौरवान्वित किया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने जनमानस का मन मोह लिया। रैली रेलवे स्टेशन के फुहारा चौक से शुरू हुई।विद्यालय अध्यक्ष श्री उमेश तिवारी जी(अन्नू भैया),प्राचार्या श्रीमती सुरभी तिवारी जी एवं प्राचार्य श्री के के द्विवेदी जी की अगुवाई में रैली प्रारंभ हुई।उक्त आयोजन में नगरीय प्रशासन से मुख्य कार्यपालन दंडाधिकारी, गोटेगांव, नगरीय थाना प्रभारी जी गोटेगांव एवं सटाफ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त स्टाफ , समस्त पत्रकार महोदय आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। आयोजन में आश्रम से पधारे श्री सुंदर पांडे जी, समिति सदस्य श्री अजीत खरया जी, श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल (टिंकू भैया) की भी गरिमामय उपस्थिति एवं सहयोग रहा। नगरीय पुलिस प्रशासन व्यवस्था ने भी पूर्ण सहयोग दिया। 

विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से समस्त कार्यक्रम सुनियोजित रूप से आगे बढा। नगर गोटेगांव के पेट्रोल पंप से आगे बढते हुए  रैली  राम मन्दिर पहुची जहाँ स्काउट प्रणाम करते हुए, नगर भ्रमण के साथ काफिला श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर पहुँचा।मंच संचालन विद्यालय शिक्षक श्री राहुल जैन द्वारा किया गया। पुनः वहाँ मंचीय कार्यक्रम में जन जागरुकता अभियान के तहत स्वच्छता संबंधी विषय पर नाटक, अभिनय एवं सद्भावना संदेश प्रस्तुत किये गए।  तत्पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।नगर में बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाए गये, कार्यक्रम की समाज में काफी सराहना की गयी।

Tuesday, 1 October 2024

बढ़ियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में हुई लूट का कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश

 सुरेश मालवीय सीहोर ।

 


24 सितंबर को फरियादी नितिन कुमार सनोदिया निवासी भोपाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट किया कि दिनांक 23 सितंबर को शाम 7:00 बजे भोपाल से चार लोग मेरी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर किराए से सीहोर लेकर आया था उक्त चारों व्यक्तियों द्वारा इंडस्ट्री एरिया बढ़िया खेड़ी में सुनसान पार्किंग में मेरी गाड़ी रोक कर मेरे साथ मारपीट कर जेब में रखें पैसे निकाल लिए तथा मोबाइल से फोन पर पैसे भी ट्रांसफर कर लिए फिर मेरे से चारों व्यक्तियों ने मेरे नगदी रुपए सैमसंग कंपनी का मोबाइल व कार लूट लिए और मुझे कोलार डैम के आगे जंगल में छोड़कर चले गए रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात चार व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया ।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं  नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मनोज मालवीय के नेतृत्व में  टीम का गठन किया । गठित टीम द्वारा फरियादी के अकाउंट की डिटेल निकलवाई गई जिस पर से जिस यूपीआई आईडी  पर आरोपी द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए थे  । उस एकाउंट की जानकारी बैंक से निकाली तो बैंक अकाउंट प्रदीप मेवाड़ा निवासी रलावती थाना बिलकिसगंज का होना पाया गया खाते की जानकारी के अनुसार प्रदीप मेवाड़ा तलाश की गई प्रदीप मेवाड़ा को पकड़ने पर जब पुलिस ने उक्त पैसों के ट्रांजैक्शन की जानकारी उससे पूछी तो उसके द्वारा अपने साथी मनीष मेवाड़ा, विराट मेवाड़ा व क्रिश मेवाड़ा के साथ दिनांक 23 सितंबर को गाड़ी किराए से करके बडियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी लूटकर ले जाना स्वीकार किया । आरोपी प्रदीप की निशा देही पर उसके दो अन्य साथी विराट मेवाड़ा व क्रिश मेवाड़ा को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जप्त की गई तथा इनका अन्य एक साथी मनीष मेवाड़ा घटना दिनांक से लूट हुआ मोबाइल लेकर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी व लूट के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है । 


गिरफ्तार आरोपियों के नाम :- 


1. प्रदीप पिता नरेश मेवाडा उम्र 28 साल निवासी ग्राम रलावती थाना बिलकिसगंज सीहोर

2. विराट उर्फ सोनू मेवाड़ा पिता भगवान सिंह मेवाडा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पासी शहर थाना कालापीपल जिला शाजापुर

3. क्रिस पिता महेश मेवाड़ा उम्र 19 साल निवासी ग्राम पासी शहर थाना कालापीपल जिला शाजापुर   

4. फरार आरोपी-मनीष पिता केदार सिंह मेवाडा निवासी ग्राम मदाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर


उपरोक्त कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका : 


प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज मालवीय, सहायक उप निरीक्षक नवतेश सिंह राजपूत , प्रधानआरक्षक 729 महेंद्र सिंह मेवाड़ा, प्रधानआरक्षक 33 पंकज यादव, प्रधानआरक्षक 182 महेंद्र रैदास आरक्षक लखन धाकड़ एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे, आरक्षक विकास चौरसिया की सराहनीय योगदान रहा।

जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं न्यायधीशों ने किया श्रमदान

सुरेश मालवीय सीहोर ।



प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर में "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024" के तहत "स्वच्छ न्यायालय अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने न्यायालय परिसर में साफ सफाई की एवं परिसर का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से न्यायालय परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करना होगा । इस अवसर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा एवं उपस्थित न्यायाधीश एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा परिसर की साफ सफाई की गई एवं श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुमन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश हेमंत जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश संजय गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एम के वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोडे, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, न्यायाधीशगण मानसी बालूजा, श्रीमती शुभा रिछारिया दीक्षित, शिवानी श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी  जीशान खान, न्यायालय एवं विधिक सेवा के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

मासक्षमण तप आराधनार्थ बाल तपस्वी अभिवर्द्धन स्तुत्य छजलानी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

 तपस्वी का जयघोष के साथ भव्य अभिनंदन किया गया।




जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई उज्जैन, (राज कछवाय)महिदपुर। 30 दिवसीय मासक्षमण तप आराधना अनुमोदनार्थ छजलानी परिवार द्वारा 26 सितम्बर गुरुवार से पांच दिवसीय तपाभिनंदन पंचान्हिका महोत्सव का आयोजन किया गया। छजलानी परिवार के बाल तपस्वी 17 वर्षीय अभिवर्द्धन स्तुत्य ने 30 दिवसीय मासक्षमण तप चातुर्मास हेतु नगर में विराजित महासती प.पू. निशांतश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 एवं प.पू. साध्वीवर्या श्री पूर्णाहिता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 6 की पावन निश्रा में पूर्ण की। चैथे दिन रविवार को तप अनुमोदनार्थ तपस्वी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तपस्वी का नगर में चारो और से पलक पावड़े बिछाकर तपस्वी अमर रहे जय घोष के साथ तिलक, माला, शाल श्रीफल के साथ तपस्वी का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में आगे आगे सुसज्जित रथ में प्रभुजी का चित्रपट्ट व पीछे बग्घी में दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का चित्रपट्ट रखा गया था। जैन समाज के महिला मण्डल व बहु मण्डल की महिलाऐं आकर्षक ड्रेस कोड में मंगल कलश लिये चल रही थी। युवाओं की टोली ढोल की थाप पर भजन करते हुए नृत्य कर रही थी। शोभा यात्रा में विधायक दिनेश जैन बोस, पूर्व विधायक बहादुरसिंह चैहान व श्रावक-श्राविकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर शोभायात्रा को शोभायमान किया। अंत में खुली बग्घी में तपस्वी नागरिको, समाजजनों व विभिन्न सामाजिक संगठनों का अभिनंदन स्वीकार रहे थे। रात्रि में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भक्ति सम्राट राजीव विजयवर्गीय जयपुर एवं चिराग चैपड़ा ग्रुप द्वारा प्रभुभक्ति संध्या का आयोजन किया गया। परिवार की ओर से स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया । महोत्सव के तहत शनिवार को राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में दादा गुरुदेव श्रीमद् राजेन्द्रसूरीश्वरजी गुरुपद महापूजन पढ़ाई गई। परिवार में तप अनुमोदना का यह प्रथम अवसर था जो कि ऐतिहासिक यादगार रहा। सोमवार को प्रातः जिनदर्शन, शासन महापूजन, गुरुराज वंदन चल समारोह निकलेगा एवं प.पू. साध्वी भगवंतों के प्रवचन एवं सामुहिक बहुमान समारोह होगा। उक्त जानकारी त्रिस्तुतिक श्री संघ के नरेन्द्र धाड़ीवाल ने दी।

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा

 जावरा नगर पालिका के निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार


जावरा।  नगर पालिका द्वारा पीलिया खाल में 4 करोड़ की लागत से बनाए जा रही आरसीसी सीमेंट कंक्रीट में रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार का आरोप भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मोहम्मद इमरान मेव ने लगाया उपरोक्त विषय में उन्होंने एक आवेदन श्रीमान कलेक्टर महोदय रतलाम को दिया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया के पीलिया खाल बांडा खाल कब्रिस्तान के दोनों और नदी के दीवार निर्माण की जा रही जिसमें शासन की निर्धारित डिजाइन गाइडलाइन अनुसार फाउंडेशन की चौड़ाई 4 5 मीटर एवं मोटाई 40 सेंटीमीटर की जानी थी जबकि साइट पर दो से ढाई मीटर एवं चौड़ाई 20 सेंटीमीटर कर डिजाइन में छेड़छाड़ की गई है एवं निर्माण कार्य में उपयोग घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है इस संबंध में मोहम्मद इमरान मेव ने शिकायत कलेक्टर कार्यालय जिला रतलाम को प्रस्तुत की है

गुरु शरण में जाकर ही जीवन सार्थक किया जा सकता है--मुनि श्री विनंद सागर महाराज

 फोटो 



आष्टा।"अवतरण दिवस पर अरिहंत पुरम अलीपुर श्री चंद्र प्रभ मंदिर में आशीष वचन देते हुए मुनि श्री विनंद सागर जी महाराज ने कहा कि जन्मदिवस तभी सफल होता है जब हम अपना जीवन गुरु को समर्पित करते हैं। मनुष्य जन्म में लेने के बाद यदि हम राग द्वेष कषाय आदि करते रहें तो यह जीवन निष्प्रयोजन हो जाता है। हम जीवन को सार्थक करने के लिए क्या कर रहे हैं या चिंतन करना चाहिए ।जितना जीवन हमने संयम से जिया है बस वही जीवन का सार्थक समय है अपने जीवन को उन्नत बनाने के लिए गुरु को  समर्पण भाव स्वयं  को  संपूर्ण  रूप से सौंप देना ही एक उपाय है ।यह भक्ति ,यह समर्पण केवल उन गुणों की आराधना है जो हम प्राप्त करना चाहते हैं ।जीवन में माता-पिता अमूल्य योगदान होता है, गर्भ के संस्कार ही निर्णय कर देते हैं कि हमारा जीवन कैसा होगा। माता जिस तरह के भाव अपने गर्भ में नौ माह में रखती है वैसे ही संस्कार उसके पुत्र में आ जाते हैं। अतः माता को बच्चे की प्रथम पाठशाला कहा गया है। दूसरा जन्म गुरु देते हैं जो हमें गढ़ते हैं, जिस प्रकार छैनी और हथौड़ी से पत्थर को प्रतिमा रूप देकर उसे पूज्य बना दिया जाता है ,उसी प्रकार गुरु हमारे जीवन को उस मुक्ति पथ की धारा में व्यवस्थित कर देते हैं। जिस प्रकार कुंभकार मिट्टी को घड़ा बनाकर उस मिट्टी को मूल्यवान बना देता है ,उसी प्रकार गुरु संगति ही हमें जीवन में संस्कारों का अनमोल रत्न प्रदान करती है ।इस संसार में कोई भी हमारा सगा नहीं है, कहां है  थमते ही इन सांसों का संसार बदल जाएगा । अपने परिजन बदलेंगे घर द्वार बदल जाएगा।

त्रिदिवसीय गुणानुवृद्धि महामहोत्सव का आज समापन 

त्रिदिवसीय गुणानुवृद्धि महामहोत्सव 29 सितंबर से प्रारंभ हुआ। पहले दिन रविवार को मुनिश्री विनंद सागर महाराज का 31 वां अवतरण दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। सोमवार 30 सितंबर को अभिषेक, शांति धारा के साथ ही शाम को श्री भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया । वहीं मंगलवार 1 अक्टूबर को आचार्य विनम्र सागर महाराज का 62 वां अवतरण दिवस और मुनिश्री विनंद सागर महाराज का आठवां दीक्षा दिवस पर सुबह 6 बजे अभिषेक,शांति धारा,7 बजे 51 मंडलीय श्री भक्तांबर महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ,9 बजे गुरु उपकार दिवस पर मुनिश्री के मंगल प्रवचन,10 बजे आहारचर्या, साढ़े ग्यारह बजे श्रीजी की भव्यातिभव्य शोभायात्रा, दोपहर 2 बजे आचार्यश्री की पूजन एवं दीक्षा दिवस समारोह,शाम 7 बजे 151 दीपों से 51 परिवार द्वारा महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम मुनिश्री की गौरव गाथा होगी।

भक्तांबर  महाकाव्य का 48 वे छंद की आराधना श्रीमती आभा ,आश्रय , खुशी, रिंकू  ,बबिता जैन समस्त परिवार एवं विशेष छंदों की आराधना   सोमश्री ,महेंद्र जैन अनिता  जैन निर्मल अर्पिता  जैन लक्ष्पति परिवार द्वारा की गई ।श्रेष्ठी परिवारों ने शास्त्र भेंट कर मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।48 वे छंद का भावार्थ बताते हुए मुनिश्री ने कहा की यह मोक्ष लक्ष्मी प्रदायक छंद का फल है जिसको जो चाहिए वह उसके पीछे पड़ता है गृह लक्ष्मी, धन लक्ष्मी इनके पीछे पड़ना सब संसार में भटकने के कारण है। हम जिसको चाहते हैं उसकी ओर दौड़ते हैं। हमे परमतत्व को प्राप्त करना है। सुख के लिए दुख सहन करना बहुत सरल है, किंतु शांति के लिए सुख छोड़ देना  बहुत कठिन है। शांति हमारे अंदर ही है उसको पाने के लिए परिग्रह ,घर परिवार सब छोड़ना पड़ेगा। हम परिवार को पालने के लिए दौड़ धूप करते हैं, मेहनत करते हैं लेकिन शांति के लिए शांत बैठना स्वीकार नहीं होता ।जैसी भक्ति आचार्य गुरुवर मानतुंगाचार्य ने की है वैसी भक्ति हमें करना चाहिए ।गुण के प्रति अनुराग ही भक्ति है ।हम भगवान के गुण को पाने का प्रयास करते हैं वही भक्ति है। संगीत पर नृत्य भक्ति नहीं बिना संगीत के हम अपने भाव प्रकट करते हैं और हमें भगवान ही दिखाई देते हैं वास्तव में वही भक्ति है।मुनि श्री के अवतरण दिवस पर अर्पिता प्रमोद जैन, धर्मेंद्र जैन अमलाह,सोनिका अमित जैन, राहुल जैन, प्रिया मोहित जैन के साथ अजय जैन अंगोत्री ने काव्य पाठ के माध्यम से अपनी भावनाएं  विन्यांजलि  के रूप में प्रेषित की | 48 दिवसीय भक्तांबर महामंडल विधान का प्रतिनिधित्व करने के लिए सौधर्म इंद्र का सौभाग्य श्री वीरेंद्र जैन सदासुखी परिवार को प्राप्त हुआ।

जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ (म. प्र.) समाचार

 02 अक्टूबर 2024 (गांधी जयंती) को शुष्क दिवस घोषित




 झाबुआ 30 सितम्बर, 2024। म.प्र. राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 27 दिनांक 08 फरवरी 2024, कम्पोजिट मदिरा दुकानों की फुटकर बिक्री की दुकानों के निष्पादन व्यवस्था वर्ष 2024-25 के निर्देश की कंडिका 40 के अनुसार कलेक्टर नेहा मीना द्वारा 02 अक्टूबर 2024 (गांधी जयंती) दिन बुधवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

             अतः 02 अक्टूबर 2024 (गांधी जयंती) दिन बुधवार को झाबुआ जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें और उनसे संलग्न गोदाम एवं मद्यभाण्डागार बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया जाता है। उक्त शुष्क दिवस पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा विक्रय प्रतिबंधित रखा जाए।

             इस प्रकार उक्त शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें और उनसे संलग्न गोदाम एवं मद्यभाण्डागार को पूर्णतः बंद रखा जाए एवं मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाई जाए और किसी भी अधिकृत/अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्रय-विक्रय और अवैध परिवहन न हो पाये, यह सुनिश्चित किया जाए।

क्रमांक 154/1353

शाखा कार्यों में उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु मेघनगर शाखा पुरुस्कृत

 (गुरु जन्मभूमि पर परिषद सम्मेलन संपन्न)

मेघनगर।




गुरु जयंतसेन जन्मभूमि श्री पेपराल महातीर्थ में पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज के पट्टधर पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब आदि ठाणा की निश्रा आयोजित में 2 दिवसीय  परिषद सम्मेलन में शाखा स्तर पर उल्लेखनीय कार्यों के लिए मेघनगर को पुरुस्कृत किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए परिषद के प्रवक्ता दिविक कावड़िया ने बताया कि अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की भारतभर में 250 शाखाओ में शाखा स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए मेघनगर शाखा का चयन समिति द्वारा चयन किया गया और शाखा तगराजजी हिराणी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन के नेतृत्व में 21 सदस्यीय दल ने उक्त पुरुस्कार परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़, संरक्षक रमेशभाई धरू, मार्गदर्शक रमेश धारीवाल, महामंत्री सुधीर लोढ़ा, पेपराल ट्रस्ट के महेंद्रभाई वोरा, मुकेश जैन नाकोडा, रमेशभाई नडियाद, परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी अनिल दसेड़ा, नविनभाई बलु, मध्यप्रदेश अध्यक्ष मोहित तातेड आदि ने प्रदान किया।

साथ ही कावड़िया ने बताया की परिषद शाखा ने पुरुस्कार प्राप्त कर पूज्य गच्छाधिपतिजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। वही सर्वश्रेष्ठ शाखा का श्री भंवरलालजी छाजेड़ पुरस्कार

डीसा परिषद् को, प्रथम श्रेष्ठ शाखा का श्रीमती विजयाबेन बच्चूभाई धरू पुरस्कार 

सूरत परिषद को, द्वितीय श्रेष्ठ शाखा का श्रीमती बबीबेन चुन्नीलाल अदाणी पुरस्कार 

मंदसौर परिषद को, धर्म प्रभावना के क्षेत्र में श्री चंद्रशेखरजी मुकेशजी नाकोड़ा पुरस्कार

मुंबई प्रार्थना समाज परिषद् को, चिकित्सा क्षेत्र श्री मणिभाई प्रेमचंद मोरखिया पुरस्कार आलीराजपुर परिषद् को, सेवा के क्षेत्र में श्री अशोककुमारजी कश्यप पुरस्कार जावरा परिषद् को

व्यक्तिगत लेखन के क्षेत्र में श्री जीतमल की हीरानी पुरस्कार राजकुमार नाहर को

सर्वाधिक उपस्थिति हेतु सौभाग्यमल सेठिया पुरस्कार

अहमदाबाद परिषद् को

ज्ञानपीठ की गुणवत्ता के क्षेत्र में श्री जयंत ज्योति पुरस्कार 

उज्जैन नयापुरा परिषद् को, 

रचनात्मक कार्यों के क्षेत्र में श्री शांतिलालजी रामानी पुरस्कार

इंदौर राजेंद्र उपाश्रय परिषद् को, केंद्रीय कार्यालय से संपर्क के क्षेत्र में श्री राजमलजी लोढ़ा पुरस्कार

उज्जैन नमक मंडी परिषद् को

जीवदया के क्षेत्र में श्री प्रकाशजी रांका पुरस्कार 

राजगढ़ परिषद् को, शाश्वत धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री सुखराजजी जमनाजी कबदी पुरस्कार  सुशीलजी छाजेड़ रतलाम को, वैयवच्च के क्षेत्र में श्रावक रत्न श्री रतनलालजी श्रीश्रीमाल पुरस्कार अहमदाबाद परिषद् को, पर्यावरण के क्षेत्र में श्री मोतीलालजी दसेड़ा पुरस्कार 

रतलाम परिषद् को, अहिंसा के क्षेत्र में श्रीमती कंचनबाई आर. पी. ट्रस्ट पारा पुरस्कार 

रानापुर मुनिसुवृत जिनालय परिषद् को, प्रचार प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं हेतु पुरस्कार ब्रजेश बोहरा को, तीर्थ प्रभावना हेतु संजय कुमार जी रमणिकलाल जी कोठारी पुरस्कार इंदौर गुमास्ता नगर परिषद् को

एवं विशिष्ट गतिविधि का  

संघवी प्रकाशचंद्र केशरीमल छाजेड़ पुरस्कार पारा परिषद् को प्रदान किया गया, वही सराहनीय कार्य हेतु बड़नगर परिषद, झाबुआ परिषद, लाबरिया परिषद, टांडा  परिषद, धार  परिषद थराद परिषद, लाखणी  परिषद, विजयवाड़ परिषद, खाचरौद परिषद को भी पुरुस्कृत किया गया।

खरगोन से ब्यूरो चीफ अमित महाजन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने की छापामार कार्यवा

 प्रयोगशाला जांच के लिए घी के विभिन्न ब्रांड के नमूने संग्रहित किये




कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार खरगोन जिले में विक्रय किये जा रहे विभिन्न ब्रांड के घी की गुणवत्ता की जंाच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर प्रयोगशाला जांच के लिए घी के नमूने संग्रहित किये है।

 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शारदा टेडर्स जवाहर मार्ग खरगोन से अनिक सौरभ घी के 03 नमूने, ब्रजेश टेªडर्स कंपनी जवाहर नगर धौलपुर घी का 01 नमूना, वैदिक पूजन सामग्री, विश्वसखा कालोनी गौधारा गाय के घी का 01 नमूना, गुरुकृपा किराना, खलबुजूर्ग तहसील कसरावद से मालवा घी का 01 नमूना संग्रहित किया गया है। 

घी के नमूने जॉच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजेे गये है। जॉच में घी के नमूने अमानक एवं मिलावट युक्त पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं एवं निर्माताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी समय में जिलें की खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर की जाएगी। इस कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा श्री एच.एल. आवस्या, श्री आरआर सोंलकी एवं एन.एस. सोंलकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे

नर्मदापुरम सांसद के पीएसओ को फर्जी तरीके से आवास आंवटन

 अधिकारियों के भनक लगते ही आनन फानन में रोका गया निर्माण कार्य

संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन




उदयपुरा/नर्मदापुरम के हालिया नव निर्वाचित सांसद दर्शन सिंह के पी एस ओ को हुआ फर्जी तरिके से निवास आवंटित जिसकी खबर मृंगाचल एक्सप्रेस, एमपी टूडे के माध्यम से एवं पडोसी असोक धाकड़ द्वारा प्रशासन को लगीं तदुपरांत

 सांसद जी के द्वारा निवास पर रात मे कराया गया अवैध अतिक्रमण प्रशासन के संज्ञान में आते ही फानन-फानन में काम बंद किया गया कार्यपालन अधिकारी पीडब्ल्यूडी द्वारा निरस्त किया गया आवंटन आदेश प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा अपने पी एस ओ श्री अरविंद कुमार तोमर -1036 ( सुरक्षा वाहिनी )के नाम पर पीडब्लूडी  से एक आवास आवंटन कराया गया था आवास आवंटित होने के बाद आवंटनकी शर्तों का उल्लंघन कर आवास पर रात को अतिक्रमण कर टीन सेड का कार्य प्रारंभ किया गया जो अपने आप में बहुत बड़ा कृत्य है । प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में आते ही निर्माण कार्य बंद कराकर सामग्री जप्त की गई ।सांसद द्वारा अवैध रूप आवास आवंटित करना अधिकारियों को भी जांच के घेरे में लेता है और फिर आवंटन के बाद रात को अतिक्रमण का सेट का निर्माण  करना भाजपा के सत्तासीन नेताओं की प्रवृत्ति को दर्शाती है देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी अतिक्रमणकारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की बात करते हैं  तो दूसरी ओर उनके ही सांसद यह कृत्य करते हैं यह वाकई विचारणीय पहलू है।

सुशील विश्वकर्मा जिला ब्यूरो चीफ दैनिक दिव्य गौरव छिंदवाड़ा

 लघु उद्योग भारती संगठन के विचारों को लेकर सरकार काम कर रही _ सांसद बंटी विवेक साहू



पहले हम दुनिया में 14 नंबर थे अब 10 वर्षों में टॉप 5 में आ गए आने वाले समय में टॉप 3 में आएंगेलघु उद्योग भारती उद्यमी सम्मेलन  का आयोजनछिंदवाड़ा। सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि लघु उद्योग भारती राष्ट्रवादी संगठन है और आज पूरे देश में बड़ी संख्या में लघु उद्योग भारती के सदस्य जुड़ रहे हैं हम जहां भी जाते हैं बातचीत होती है तो संगठन का नाम आता है सीआईआई  में सांसदों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लघु उद्योग भारती की बात हुई

सांसद ने कहा कि आज जो देश में माहौल है वह हर किसी के मन में राष्ट्र प्रथम है और लघु उद्योग भारतीय संगठन भी राष्ट्रीय को लेकर चल रहा है उन्होंने कहा कि  लघु उद्योग भारती संगठन के विचार को लेकर सरकार काम कर रही है, पिछले 10 वर्षों आर्थिक परिवर्तन आया है पहले हम दुनिया में 14 नंबर पर थे आज टॉप 5 में आ गए हैं और लघु उद्योग भारती के विचारों पर हम आने वाले समय में  टॉप 3 में आएंगे।

सांसद ने कहा कि देश में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने का माहौल है इन उद्योगों की परेशानी दूर करने में लघु उद्योग संगठन आगे है ,जिला स्तर पर हो प्रदेश स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर  लघु उद्योग भारती हमारे व्यवसाय और हमारे उद्योगों की समस्या को  दूर करने वाला है।

लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र जी ने कहा कि लघु उद्योग सम्मेलन में 24 जिलों के उद्यमी  उपस्थित हुए हैं, 30 वर्ष स्थापना के हो गए हैं, लघु उद्योग भारती का उद्देश्य उद्योगों के माध्यम से राष्ट्र का उद्धार करना और परम  वैभव पर देश को ले जाना है।

उद्यमी सम्मेलन में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ,अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघ चालक मनोज जैन, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह नैयर उपस्थित थे।

पूजा विश्वकर्मा/ सिटी रिपोर्टर /दैनिक/दिव्य गौरव/छिंदवाड़ा

 बदलाव की शुरुआत परिवार से करनी होगी, रहना होगा अधिकारों के प्रति जागरूक

छिंदवाड़ा



40 से अधिक ग्रामीण किशोरियों व महिलाओं में जेण्डर की समझ बढ़ाने और गैर बराबरी व कानूनी अधिकारों पर प्रशिक्षण के लिए  सत्यकाम जन कल्याण समिति, छिंदवाड़ा द्वारा 30 सितंबर को स्थानीय होटल शानू में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला में 'जेण्डर; दृष्टिकोण निर्माण' पर बोलते हुए नई डायरेक्टर शबाना आजमी  ने कहा कि हम सदियों से मनुष्य को महिला और पुरुष में बांटकर देखने के आदी रहे हैं। संबंध हों या कार्य उन्हें हमने महिला और पुरुष के भेद में बांट रखा है। इन्ही धारणाओं के कारण महिला, पुरुष व अन्य पहचानों के बीच भेदभाव और गैर-बराबरी की व्यवस्था का अस्तित्व बना है और किसी अलग पहचान, व्यवस्था को स्वीकार करना मुश्किल होता है। अभी हम महिला-पुरुष के भेद की अवधारणा को ही पूरी तरह नहीं तोड़ सके हैं। इसे तोड़ने के लिए शुरुआती इकाई परिवार है। महिलाओं को अपने परिवारों से जेण्डर के स्थापित दृष्टिकोण में बदलाव की शुरुआत करनी होगी।

  महिलाओं के साथ गैर बराबरी जन्म के पहले से ही शुरू हो जाती है। भ्रूणहत्या, लिंग परीक्षण इसी गैर बराबरी के उदाहरण हैं। बच्चों के साथ लिंग भेद का प्रभाव उनके जीवन पर पड़ता है और वह गैर बराबरी के प्रोत्साहन का हिस्सा बन जाते हैं। गैर बराबरी मानसिक, आर्थिक, शारीरिक व लैंगिक हिंसा को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि गैर बराबरी को मिटाने के लिए महिलाओं को ही पहल करनी होगी। इस संदर्भ में उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी प्रदान की।

कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ भेदभाव और शोषण के बारे में प्रतिभागियों से बात करते हुए डायरेक्टर शबाना आजमी (सत्यकाम जन कल्याण समिति) अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला विरोधी व्यवहार, व्यवस्था को नियति मान लेना, अनदेखा करना या विरोध न करना इस भेदभाव व शोषण को बढ़ावा देता है। आवश्यकता है कि इसकी रोकथाम के लिए महिलाएं आवाज उठाएं और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों पर एक्शन के लिए आंतरिक समिति के गठन और क्रियान्वयन को मजबूत किया जाए। उन्होंने आंतरिक समिति की संरचना की जानकारी भी दी।

महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता पर विस्तार से चर्चा की। जेण्डर असमानता पर प्रतिभागियों से बात करते हुए समाज द्वारा निर्मित अवधारणा है जो यह तय करती है कोई व्यक्ति कैसे व्यवहार करेगा। हमारी सामाजिक व्यवस्था में जेण्डर असमानता हर कदम पर मौजूद है। इस असमानता को दूर करने के हमें संविधान प्रदत्त अधिकारों, महिलाओं के लिए बने कानूनों और योजनाओं के बारे में जागरूक होना जरूरी है।
 राजकुमारी कोल्डे ने 
महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए मौजूद कानूनी ढांचे और विधिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुए ,,,,
,, प्रतिभागियों की समस्याओं पर चर्चा की और सुझाव दिए। घरेलू हिंसा व पारिवारिक विवादों में कानूनी अधिकारों व प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि निःशुल्क सहायता का प्रावधान होने के बावजूद जब तक महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होंगीं और सहायता केंद्र तक नहीं पहुंचेंगी तब तक कानून भी प्रभावी नहीं हो सकता। उन्होंने महिलाओं से जुड़े विभिन्न विधिक मामलों से संबंधित कानूनों के बारे में 
 रानी करपेले 
विस्तार से जानकारी प्रदान की।  पुलिस व अदालती कार्रवाई के संदर्भ में महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए वक्ताओं से प्रश्न भी पूछे और कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग दिया। अंत में शबाना आजमी ने सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

नगर पालिका द्वारा नगर में निकाली गई स्वच्छता रैली

 अविनाश महाराज/उज्जैन



स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता व प्रेरित करने के लिये किया गया। छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर आम जनता को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। जिसमें शासकीय कन्या उमावि/शासकीय क.मा.विद्यालय की, शा.य. उत्कृष्ठ उमावि महिदपुर, माडल हायर सेकेण्डरी स्कुल के छात्र छात्राओं, शिक्षक,शिक्षिकाओं ने भाग लिया। नगर पालिका परिसर से चलकर रैली का समापन उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में किया गया। नगरपालिका अधिकारी चन्द्रशेखर सोनिस, प्राचार्य किशोर परमार, अर्जुन सिंह दावरे, माडल प्राचार्य सोनी जी, शिक्षक, दिव्या शर्मा, ममता उपाध्याय, बबलु मालवीय, आदित्य धोलपुरे, संगीता सूर्यवंषी, विनोद शर्मा कि उपस्थिती में स्वच्छता को आदत बनाए रखने एवं अपने आस पास के परिसर को स्वच्छ बनाने की शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाई गई। छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के समापन पर बिस्कुट का वितरण किया गया।

पूर्ववाहिनी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने विधायक दिनेश जैन बॉस को दी बधाई

 अविनाश महाराज/उज्जैन



महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिनेश जैन बोस का जन्मदिन हजारों समर्थकों ने मिल कर धूमधाम से महिदपुर रोड स्थित पोरवाल धर्मशाला में मनाया। विधायक दिनेश जैन बोस के चाहने वालों का सुबह से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। कार्यक्रम में पूर्व वाहिनी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने पहुंच विधायक दिनेश जैन बॉस को पुष्पमाला पहन कर बधाई दी।

पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह





 कुशवाह द्वारा जिले में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका एवं जिले के समस्त अधिकारी रहे बैठक में मौजूद।

दैनिक दिव्य गौरव नरसिंहपुर गोविन्द दुबे।। पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा आज दिनांक 30.09.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमृति मृगाखी डेका एवं सभी अनुभागों के एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुये।

 👉 अपराध नियंत्रण को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें:- समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक,, जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा जिले में अवैध शराब का अवैध परिवहन, विक्रय, अवैध मादक पदार्थ का विक्रय, सट्टा, जुआ एवं रेत माफियाओं एवं समस्त प्रकार के माफियाओं पर सख्ती बरतते हुये क्षेत्र में अवैध कारोबार का पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सख्ती से निर्देशित किया गया है साथ ही थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण कर शिकायत कर्ता को संतुष्ट किया जावे एवं अनावश्यक आजमनों की शिकायतों को लंबित न रखा जावे तथा जिला एवं अनुभाग स्तर पर शिविर का आयोजन कर पीडित व्यक्तियों की शिकायत प्राप्त कर उनका त्वरित निराकरण किया जावे।

 👉 महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं रिपोर्ट आने पर त्वरित कार्यवाही की जावे:- महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष कदम उठाने हेतु दिशा निर्देश देते हुए यह भी कहा गया कि यदि किसी भी महिला संबंधी अपराध की रिपोर्ट आती है तो तत्परता पूर्वक वैधानिक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जावे।

 👉 आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश :- आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन जबलपुर  द्वारा त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही यह भी कहा गया कि असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे एवं माईनर एक्ट के तहत कार्यवाही एवं स्थायी वारंटों की तामीली अधिक से अधिक किया जाना सुनिश्चित करें।

 👉 सी.सी.टी.व्ही. नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण :- पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा नरसिंहपुर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के नियंत्रण का निरीक्षण कर नगर के विभिन्न कैमरों को चेक किया गया एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के संचालन में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।

ध्यान से देखिये इस व्यक्ति को यह कोई आम आदमी नहीं है



 यह  है  हरदा  जिले  के  जिम्मेदार  पुलिस  अधीक्षक  (SP)   अभिनव  चौकसे  है  जिन्होंने  हाल  ही  मे  हुए  5 साल  की  नाबालिग  बच्ची  के बलात्कारी  को  रात  दिन  मेहनत  करकर  अपनी  टीम  के  साथ  रविवार  के  दिन  पकड़  ही  लिया   इनके  जूतों  में  लगी  मिट्टी  से  आप  अंदाजा  लगा  सकते  है  खेतो  में  भाग  भाग   कर  अपराधी  को  पकड़ने  में  इनने  भी  कोई  कसर  नहीं छोड़ी चार  दिनों  से  पुलिस  के  दो  सो  जवानो  के  साथ  जंगल  में  रात  रात  भर  जंगल  के  चप्पे  चप्पे  की  तलाश किया  गया वही  हरदा  जिला  बनने  के  बाद  पहली  बार  इस  तरह  के  अपराध  में पुलिस  अधीक्षक  की  मांग  पर  हरदा  जिले  के  कलेक्टर  ने  भी  पुलिस  की  मदद  के  लिए  मुंबई  से  रात  में  उड़ने  वाला  नाइट  विजन  ड्रोन  हरदा  बुलवाया  जिसने  भी  जंगलो  के  ऊपर  उड़कर  कई  सबूत  जुटाकर  पुलिस  की  मदद  की   विगत  छह  दिनों  से  पुलिस  को  चकमा  देकर  इधर  उधर  फरार  बलात्कार  के  आरोपी  को  आखिर  कानून  के  लम्बे  हाथो  ने  अपनी  मजबूत  गिरफ्त  में  ले  ही  लिया  रहटगांव  क्षेत्र  से  आज  पकड़  कर  लाये  गए  आरोपी को  पकड़ने  से  जहा  बच्ची  के  परिवार  वालो  को  और  क्षेत्र  की  जनता  को  भी  हरदा  पुलिस  प्रशासन  पर  भरोसा  बड़ा  है  कहि  न कहि यह कानून  और  पुलिस  का  खौफ  क्षेत्र  में अपराधियों  के  हौसले  पस्त  जरूर  करेगा  इस  सराहनीय  कार्यवाही  में   टिमरनी  थाना प्रभारी  रहटगांव  थाना  प्रभारी  सिराली  थाना  हरदा  थाना  प्रभारी  छीपाबड़  थाना  प्रभारियों  सहित उनकी   टीम  ने   भी  पूर्ण  जिम्मेदारी निभाई