दीपक सराठे
अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद ब्रम्हलीन जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के करकमलों द्वारा लोक कल्याण हेतु स्थापित विद्यालय, श्री शंकराचार्य बाल निकेतन झोंतेश्वर, जो कि वृहत् आदिवासी क्षेत्र के लगभग पंद्रह सौ विद्यार्थियों को मानव मूल्य सहित, आधुनिक शिक्षण देने का कार्य करता रहा है। वर्तमान शंकराचार्य परमपूज्य श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज, द्वारा इस दिशा में अतुलनीय परमाशीष एवं मार्ग निर्देशन प्रदान किया जाता रहा है। दिनांक 01/10/2024 , मंगलवार को हमारे द्वारा जनजागृति के लिए नगर गोटेगांव में विशाल रैली एवं संक्षिप्त जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। महात्मा गाँधी जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक रैली, जिसके प्रमुख दर्शनीय बिंदुओं में गांधीजी के जीवन चरित्र पर आधारित झांकी, उनके उपदेशों पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं नारों का संचालन किया गया। पूर्णत: अनुशासन का परिचय देते हुए, स्काउट एवं मार्च पास्ट, सलामी देते हुए विद्यालयीन बच्चों ने संपूर्ण क्षेत्र को गौरवान्वित किया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने जनमानस का मन मोह लिया। रैली रेलवे स्टेशन के फुहारा चौक से शुरू हुई।विद्यालय अध्यक्ष श्री उमेश तिवारी जी(अन्नू भैया),प्राचार्या श्रीमती सुरभी तिवारी जी एवं प्राचार्य श्री के के द्विवेदी जी की अगुवाई में रैली प्रारंभ हुई।उक्त आयोजन में नगरीय प्रशासन से मुख्य कार्यपालन दंडाधिकारी, गोटेगांव, नगरीय थाना प्रभारी जी गोटेगांव एवं सटाफ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त स्टाफ , समस्त पत्रकार महोदय आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। आयोजन में आश्रम से पधारे श्री सुंदर पांडे जी, समिति सदस्य श्री अजीत खरया जी, श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल (टिंकू भैया) की भी गरिमामय उपस्थिति एवं सहयोग रहा। नगरीय पुलिस प्रशासन व्यवस्था ने भी पूर्ण सहयोग दिया।
विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से समस्त कार्यक्रम सुनियोजित रूप से आगे बढा। नगर गोटेगांव के पेट्रोल पंप से आगे बढते हुए रैली राम मन्दिर पहुची जहाँ स्काउट प्रणाम करते हुए, नगर भ्रमण के साथ काफिला श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर पहुँचा।मंच संचालन विद्यालय शिक्षक श्री राहुल जैन द्वारा किया गया। पुनः वहाँ मंचीय कार्यक्रम में जन जागरुकता अभियान के तहत स्वच्छता संबंधी विषय पर नाटक, अभिनय एवं सद्भावना संदेश प्रस्तुत किये गए। तत्पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।नगर में बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाए गये, कार्यक्रम की समाज में काफी सराहना की गयी।
No comments:
Post a Comment