Wednesday, 2 October 2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली



 झाबुआ.... स्वच्छता ही सेवा अभियान अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है । और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर इस स्वच्छता अभियान का समापन किया जाना है । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सभी ब्लॉकों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद , ब्लॉक झाबुआ के सेक्टर कल्याणपुरा की नवांकुर संस्था संस्कृति युवा मंडल समिति , भगोर  द्वारा  जिला कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक भीम सिंह डामोर और ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर के निर्देशन में आज ग्राम  कल्लीपुरा में स्वच्छता  जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजित किया गया।

ग्राम पंचायत  कल्लीपुरा  के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शाला प्रभारी दिलीप मकवाना के सहयोग से आज नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच स्वच्छता जागरूकता को लेकर बातचीत की गई और उन्हें स्वच्छता की आवश्यकता  समझाई । मेंटर्स राजेश बैरागी ने बताया कि खेलने के दौरान आपके हाथों में गंदगी लग जाती है। और  बिना हाथ धोए भोजन करने पर यह गंदगी हमारे पेट में चली जाती है,और हमें कई प्रकार की बीमारियां  जैसे हैजा ,पेचिश हो जाती है।  इसके लिए हमेशा भोजन से पहले एवं शौच करके आने के बाद अपने हाथ अवश्य धोना चाहिए । और अपने आसपास , अपने गांव में गंदगी नहीं होने देना चाहिए ।इससे आप बीमार नहीं होंगे।बच्चों ने भी अपने ग्राम को स्वच्छ रखने के लिए अपनी बातें कही । इसके पश्चात स्कूल प्रांगण में उग रहे चारे को बच्चों ने साफ किया ,  एवं हाथ धुलाई करवाई गई । फिर अपने हाथो में बैनर तख्तियों के साथ बच्चों ने अपने गांव में स्वच्छता जागरूकता  के नारे लगाते हुए जैसे "स्वच्छता ही सेवा है,  गंदगी जानलेवा है " हम सब ने ये ठाना है , अपना गांव स्वच्छ बनाना है  " नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया। अंत में सभी के मध्य स्वच्छता जागरूकता की शपथ राजेश बैरागी द्वारा दिलवाई गई। इसमें शिक्षक सुनीता मावी , हंसा अलावा एवं पाठ्यक्रम की छात्र मंशा बैरागी का सराहनीय सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment