Wednesday, 2 October 2024

‘‘बच्चों को "कोमल" नामक फिल्म दिखाकर किया जागरूक

 हरदा 

  


 प्रधान जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति बालक छात्रावास, हरदा में ‘‘बाल यौन शोषण एवं बाल संबंधित कानून’’ विषय पर सोमवार को फिल्म का प्रदर्शन कर बच्चों को जागरूक किया गया। इस फिल्म प्रदर्शन पश्चात छात्रों को न्यायिक मजिस्ट्रेट  संजीव राहंगडाले द्वारा आसान भाषा में बाल यौन शोषण संबंधी कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने  गुड टच व बेड टच के बारे में बताया। छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का जबाव दिया गया। इस अवसर पर सुश्री अपर्णा लोधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बाल अपराध, अपहरण और यौन शोषण जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को सचेत, समझदार और जागरूक होने के प्रेरित किया। 

      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा के तत्वाधान में एकीकृत माध्यमिक शाला खेडीपुरा के विद्यार्थियों ने हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया। श्रीमती चेतना रूसिया न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा द्वारा सोमवार को प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने और उच्च शिक्षा प्राप्त किये जाने हेतु प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सना सलीम, द्वितीय नौशीन अजीज एवं तृतीय स्थान पर आदित्य नितिन रहे।

       जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा के तत्वाधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय, हरदा में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ‘‘वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट’’ कला प्रतियोगिता का आयोजन भी सोमवार को किया गया जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने घरोें पर पडे प्लास्टिक बॉटल, पुराने न्यूजपेपर, कार्ड-बोर्ड आदि कबाड़ से विभिन्न प्रकार की सुंदर कलाकृति, मॉडल तैयार किए। इस कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा को जिला न्यायाधीश राजेश कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें अपने विद्यालय को प्लास्टिक से मुक्त बनाये जाने हेतु शपथ दिलाई ।

No comments:

Post a Comment