लघु उद्योग भारती संगठन के विचारों को लेकर सरकार काम कर रही _ सांसद बंटी विवेक साहू
पहले हम दुनिया में 14 नंबर थे अब 10 वर्षों में टॉप 5 में आ गए आने वाले समय में टॉप 3 में आएंगेलघु उद्योग भारती उद्यमी सम्मेलन का आयोजनछिंदवाड़ा। सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि लघु उद्योग भारती राष्ट्रवादी संगठन है और आज पूरे देश में बड़ी संख्या में लघु उद्योग भारती के सदस्य जुड़ रहे हैं हम जहां भी जाते हैं बातचीत होती है तो संगठन का नाम आता है सीआईआई में सांसदों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लघु उद्योग भारती की बात हुई
सांसद ने कहा कि आज जो देश में माहौल है वह हर किसी के मन में राष्ट्र प्रथम है और लघु उद्योग भारतीय संगठन भी राष्ट्रीय को लेकर चल रहा है उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती संगठन के विचार को लेकर सरकार काम कर रही है, पिछले 10 वर्षों आर्थिक परिवर्तन आया है पहले हम दुनिया में 14 नंबर पर थे आज टॉप 5 में आ गए हैं और लघु उद्योग भारती के विचारों पर हम आने वाले समय में टॉप 3 में आएंगे।
सांसद ने कहा कि देश में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने का माहौल है इन उद्योगों की परेशानी दूर करने में लघु उद्योग संगठन आगे है ,जिला स्तर पर हो प्रदेश स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर लघु उद्योग भारती हमारे व्यवसाय और हमारे उद्योगों की समस्या को दूर करने वाला है।
लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र जी ने कहा कि लघु उद्योग सम्मेलन में 24 जिलों के उद्यमी उपस्थित हुए हैं, 30 वर्ष स्थापना के हो गए हैं, लघु उद्योग भारती का उद्देश्य उद्योगों के माध्यम से राष्ट्र का उद्धार करना और परम वैभव पर देश को ले जाना है।
उद्यमी सम्मेलन में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ,अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघ चालक मनोज जैन, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह नैयर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment