Wednesday, 2 October 2024

कृषि उपज का सर्वे कर राहत,बीमा राशि संबंध मे किसानों ने सीएम के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

 अविनाश महाराज/उज्जैन 



मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में किसानों ने तहसील प्रांगण महिदपुर में एकत्र होकर विगत चार-पांच दिनों से विधानसभा क्षेत्र महिदपुर में लगातार हो रही अतिवृष्टि से नष्ट हुई कृषि उपज सोयाबीन व अन्य फसलों के शीघ्र सर्वे करवाकर राहत राशि व बीमा राशि दिलवाने के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। जिला पंचायत सदस्य श्यामसिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में कृषि उपज की कटाई का कार्य खेतों में जारी है किंतु विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेतों में कटी हुई पड़ी कृषि उपज वही गिली होकर अंकुरित होकर सड़ने लगी है। वह जो अन्य फसल खेतों में कटाई के लिए खड़ी है वहां तक जाने का रास्ता खेतों में पानी भर जाने से बंद हो चुका है। अगर शीघ्र सर्वे नहीं किया जाता है तो किसानों को लाभ की बात तो दूर लागत मूल्य भी निकल पाना मुश्किल हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment