अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
ब्यूरों इंदौर : उत्सव सोनी
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश इकाई जिला बुरहानपुर, मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला बुरहानपुर, एवं प्रीशियस अस्पताल बुरहानपुर द्वारा संयुक्त रूप से विश्व वृद्धजन दिवस पर बुरहानपुर जिले के ग्राम सिरपूर में वृद्धजनों की जांच एवं परामर्श हेतु निशुल्क शिविर लगाया गया।जिसमें ब्लड की जांच, ब्लड शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, ब्लड ऑक्सीजन, निशुल्क दवाइयों का वितरण एवं रोगियों की जांच एवं परामर्श किया गया। शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की गई, उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया एवं उचित परामर्श दिया गय। IFWJ के बुरहानपुर जिला अध्यक्ष नवीन आड़े ने कहा कि संभाग अध्यक्ष उत्सव सोनी के द्वारा जो मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है उसी के अनुरूप ये कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संभाग अध्यक्ष उत्सव सोनी ने सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि बुरहानपुर जिला संगठन द्वारा ऐसे जनकल्याणकारी शिविरो का आयोजन भविष्य में होते रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment